आईपीएल 2021 के 22वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 171/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 170/4 का स्कोर ही बना सकी। एबी डीविलियर्स को 75 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और अश्विन की जगह टीम में इशांत शर्मा को शामिल किया गया। आरसीबी की टीम में नवदीप सैनी और डेनियल क्रिस्चन की जगह रजत पाटीदार और डेनियल सैम्स को शामिल किया गया।
आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 30 के स्कोर पर चौथे ओवर की आखिरी गेंद और पांचवें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली (12) और देवदत्त पडीक्कल (17) आउट हो गए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 36/2 था। ग्लेन मैक्सवेल ने 25 रन बनाये, लेकिन नौवें ओवर में 60 के स्कोर पर अमित मिश्रा ने उन्हें भी आउट कर दिया।
रजत पाटीदार और एबी डीविलियर्स ने मिलकर टीम को 14वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया एवं चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। रजत पाटीदार ने 22 गेंदों में 31 रन बनाये, लेकिन 15वें ओवर में 114 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने उन्हें चलता किया और आरसीबी को चौथा झटका लगा। 18वें ओवर में कगिसो रबाडा ने वॉशिंगटन सुंदर (6) को 139 के स्कोर पर आउट किया।
एबी डीविलियर्स ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 42 गेंदों में तीन चौकों एवं पांच छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन बनाये। आखिरी ओवर में उन्होंने डेनियल सैम्स (3*) के साथ मिलकर टीम को 170 के पार पहुंचाया।
लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के अंदर उनके दो अहम विकेट गिर गए। तीसरे ओवर में 23 के स्कोर पर काइल जेमिसन ने शिखर धवन (6) और चौथे ओवर में 28 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ (4) को आउट किया। पावरप्ले के बाद आठवें ओवर में 47 के स्कोर पर हर्षल पटेल ने पृथ्वी शॉ (21) को भी आउट किया।
इसके बाद ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए मार्कस स्टोइनिस (22) के साथ 45 रन जोड़े, लेकिन 13वें ओवर में 92 के स्कोर पर हर्षल ने स्टोइनिस को भी चलता किया। 15वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया। यहाँ से मैच आरसीबी के पक्ष में लग रहा था, लेकिन शिमरोन हेटमायर ने एक धुआंधार पारी खेलकर मैच की दिशा को बदलने की कोशिश की। हेटमायर ने 25 गेंदों में चार छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 53 रन बनाये, लेकिन ऋषभ पंत की 48 गेंदों में 58 रनों की धीमी पारी के कारण दिल्ली कैपिटल्स आखिरी गेंद पर एक रन से हार गई। पंत ने आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो चौका लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।