चेन्नई में खेले गए IPL 2021 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को रोमांचक मैच में 10 रन से हराया और पहली जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में केकेआर की टीम 142/7 का स्कोर ही बना सकी।
केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया। मुंबई इंडियंस की टीम में क्रिस लिन की जगह क्विंटन डी कॉक की वापसी हुई। मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में 10 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (2) को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। हालाँकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 42/1 था और 10वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और आधी पारी के बाद मुंबई का स्कोर 81/1 था। हालाँकि 11वें ओवर में 86 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (36 गेंद 56) को शाकिब अल हसन ने आउट करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
12वें ओवर में 88 के स्कोर पर पैट कमिंस ने ईशान किशन (1) को भी चलता किया और मुंबई को तीसरा झटका लगा। मुंबई इंडियंस को रोहित और हार्दिक ने 14वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। रोहित शर्मा ने 32 गेंदों में 43 रन बनाये, लेकिन 16वें ओवर में 115 के स्कोर पर पैट कमिंस ने उन्हें भी चलता किया। 17वें ओवर में 123 के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने हार्दिक पांड्या (15) को आउट करके मुंबई को पांचवां झटका दिया।
18वें ओवर में आंद्रे रसेल ने 125 के स्कोर पर किरोन पोलार्ड (5) को भी आउट करके मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका दिया। उसी ओवर में 126 के स्कोर पर रसेल ने मार्को जानसेन (0) को भी आउट किया। क्रुणाल पांड्या ने 9 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में रसेल ने उन्हें भी आउट किया। रसेल ने आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह (0) और राहुल चाहर (8) को भी आउट किया और 15 रन देकर 5 विकेट लिए। मुंबई इंडियंस ने 152 रन बनाये और आखिरी पांच ओवर में 38 रन ही बने।
लक्ष्य के जवाब में केकेआर की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए नितीश राणा ने शुभमन गिल (24 गेंद 33) के साथ 72 रन जोड़े। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 45/0 था। नौवें ओवर में राहुल चाहर ने टीम को पहली सफलता दिलाई और शुभमन गिल को पवेलियन भेजा। 11वें ओवर में 84 के स्कोर पर राहुल चाहर ने राहुल त्रिपाठी (5) को आउट करके केकेआर को दूसरा झटका दिया।
13वें ओवर में केकेआर ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में चाहर ने इयोन मॉर्गन (7) को आउट करके तीसरा विकेट लिया। नितीश राणा ने 47 गेंदों में 57 रन बनाये और लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया लेकिन 15वें ओवर में 122 के स्कोर पर राहुल चाहर ने उन्हें आउट करके चौथा विकेट लिया। 16वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने 122 के ही स्कोर पर शाकिब अल हसन (9) को आउट किया और केकेआर को पांचवां झटका लगा।
आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में 9 रनों की बेहद धीमी पारी खेली और आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें आउट करके केकेआर की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। अगली गेंद पर बोल्ट ने कमिंस को भी खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। केकेआर की टीम 142 रन ही बना सकी और मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की। आखिरी 5 ओवर में केकेआर की टीम सिर्फ 20 रन बना सकी।