भारतीय महिला क्रिकेट टीम उन छह टीमों में शामिल है जिसने 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। चार साल में हाने वाले इन बहु- स्पर्धी खेल आयोजन में दूसरी बार क्रिकेट को शामिल किया जा रहा है।
भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, कैरिबियाई क्षेत्र का एक देश और मेजबान इंग्लैंड को 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाईड घोषित किया गया है।
एक अप्रैल को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर सात टीमों ने क्वालीफिकेशन हासिल की।
आईसीसी और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने कहा कि एक अन्य टीम का फैसला क्वालीफायर के जरिये होगा जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी। अगले साल 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाइंग टीमों की घोषणा करने वाला क्रिकेट पहला खेल है।
राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया हैं। इन खेलों का अब तक 22 बार आयोजन हुआ है क्रिकेट सिर्फ एक बार इसका हिस्सा बना है। 1998 में कुआलालंपुर में हुए खेलों में पुरूषों के एकदिवसीय मुकाबलों का स्वर्ण पदक दक्षिण अफ्रीका ने जीता था।
आईसीसी और सीजीएफ से जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, ‘‘ क्वालीफाइंग प्रक्रिया के मुताबिक, क्वालीफाइंग प्रतियोगिता से पता चलेगा कि कैरेबियाई क्षेत्र का कौन सा देश इस प्रतियोगिता में भाग लेगा। इसमें खिलाड़ी आईसीसी प्रतियोगिताओं की तरह वेस्टइंडीज के नाम की जगह अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।’’
आईसीसी से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक , ‘‘ इस में भाग लेने वाली आठवीं टीम का फैसला क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के आधार पर होगा, जिसे 31 जनवरी 2020 से पहले करा लिया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।’’राष्ट्रमंडल खेलों के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ऐतिहासिक ऐजबेस्टन स्टेडियम में होगा।
भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों में जगह पक्की होना बहुत अच्छी बात है। हम पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के बाद अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आश्वस्त हैं।’’
सीजीएफ की अध्यक्ष लुईस मार्टिन ने कहा, ‘‘ यह महिलाओं के खेल और क्रिकेट दोनों के लिए प्रतिष्ठित बहु-स्पर्धी खेलों में एक शानदार अवसर है ।’’