चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम ने 4 विकेट पर 191 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जवाब में खेलते हुए आरसीबी की टीम 122/9 रन का स्कोर बना पाई। रविंद्र जडेजा ने चेन्नई के लिए जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत शानदार रही। रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। गायकवाड़ 25 बॉल में 33 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन डू प्लेसी ने अपनी फॉर्म के अनुरूप बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में 50 रन की पारी खेली। सुरेश रैना अच्छी लय में थी और 18 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 3 छक्के निकले।
अंतिम समय में रविन्द्र जडेजा ने मोर्चा संभालते हुए पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल को 5 छक्के जड़े। उन्होंने 37 रन उस ओवर में बनाते हुए हुए आईपीएल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बराबर किया। गेल के साथ अब जडेजा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जडेजा ने 28 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के से नाबाद 62 रन बनाए और चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 191 रन रहा। हर्षल पटेल ने 51 रन देकर 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने तेज शुरुआत की। देवदत्त पडीक्कल और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। कोहली 7 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए और विकेट पतन शुरू हो गया। पडीक्कल ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद पर 34 रन बनाए। बैटिंग में धुआंधार खेलने वाले रविन्द्र जडेजा ने गेंदबाजी पर आने के बाद आरसीबी को पीछे धकेल दिया। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर (7), ग्लेन मैक्सवेल (22) और एबी डीविलियर्स (4) को और आउट कर आरसीबी का स्कोर 6 विकेट पर 83 रन कर दिया। इसके बाद इमरान ताहिर ने दो विकेट लेकर आरसीबी का स्कोर 8 विकेट पर 94 रन कर दिया।





लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


