Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

बीसीसीआई केन्द्रीय अनुबंध में कोहली, रोहित, बुमराह को मिला टॉप ग्रेड, दो मुख्य खिलाड़ी हुए बाहर

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के केन्द्रीय अनुबंध के ग्रेड की घोषणा कर दी है।हार्दिक पंड्या को ग्रेड ए में शामिल किया गया है। पहले वह ग्रेड बी का हिस्सा थे। ग्रेड ए में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रूपये मिलते हैं। शार्दुल ठाकुर को भी ग्रेड बी में शामिल किया गया है। सबसे टॉप ग्रेड ए प्लस है जिसमें विराट कोहली रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रखा गया है। इस ग्रेड के लिए 7 करोड़ रूपये सालाना मिलते हैं।

बीसीसीआई ने ग्रेड ए प्लस में तीन खिलाड़ी रखे हैं। वहीँ ग्रेड ए में दस खिलाड़ी शामिल हैं। ग्रेड बी में पांच नाम शामिल हैं और ग्रेड सी में दस खिलाड़ी शामिल है। टॉप ग्रेड के लिए 7 करोड़ और ग्रेड ए के लिए 5 करोड़ रूपये सालाना मिलते हैं। ग्रेड बी के लिए 3 करोड़ और ग्रेड सी के लिए 1 करोड़ रूपये सालाना मिलते हैं। 

भारतीय टीम के खिलाड़ियों की ग्रेड के अनुसार सूची

A+: विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

A: हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पन्त।

B: रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल।

C: कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।


Read More

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने जीता चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट का खिताब

पटना, 25 दिसंबर। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी को 59 रन से पराजित किया। 

बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन बनाये। शहरयार नफीस ने 53 रन की पारी खेली। जवाब में वाईसीसी की टीम 19.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के प्रियांशु यादव (19 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

खिलाड़ियों को श्रीमती उमा देवी और पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश सिंह ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर तीन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी मनीष ओझा, आनंद प्रताप और कुमार मृदुल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव सह बिहार क्रिकेट एकेडमी के कोच आशुतोष कुमार और टेक्निकल हेड राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपक कुमार ने किया।

संक्षिप्त स्कोर

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन, शहरयार नफीस 53,विवेक 12,प्रियांशु सिंह 38, प्रियांशु यादव 19, उज्ज्वल 1/32, आदित्य पांडय 2/32, सुशांत 1/19, नीतिन कुमार 2/23

वाईसीसी : 19.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट नीतीन 15, सुशांत 26, मोहित 12, आशु राज 22, शशि चंद्रवंशी 1/26, विक्की कुमार 1/18, प्रियांशु यादव 4/10

Read More

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल में 

पटना, 25 दिसंबर। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी को 5 विकेट से हराया। 

स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाये। जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम 22 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के लक्की नीरव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

सीएबी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन, एस सम्राट 26, अयान राज 10, भानू 23, अनीत किशोर 12, शुभम राय नाबाद 29, कुणाल गिरि 16, कुमार कर्तव्य 1/20, लक्की नीरव 4/19, दिव्यांशु 3/31

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन, कुमार कर्तव्य 18, गौरव कुमार 17, रोहित कुमार नाबाद 41, युग सिन्हा 20, लक्की नीरव 10, अतिरिक्त 29, अंकुश आनंद 1/20, अयान राज 1/17, एस सम्राट 2/7

Read More

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार बेसबॉल पुरुष टीम घोषित

पटना, 24 दिसंबर। संगरुर (पंजाब) में आगामी 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 37वीं सीनियर नेशनल महिला व पुरुष बेसबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने बताया कि सारण के मोनू कुमार को टीम की कमान सौंपी गई है जबकि उपकप्तान समस्तीपुर के हर्ष कुमार होंगे। 

टीम को उपाध्यक्ष संजय कुमार, एसएन राजू, अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी व कोषाध्यक्ष रुपक कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी बिपिन कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार चिंटू, विजय कुमार जीत की शुभकामना दी है। टीम 25 दिसंबर को शहीद एक्सप्रेस (हाजीपुर) से रवाना होगी।

टीम इस प्रकार है-अंकित कुमार, शिवम कुमार, अविनाश कुमार शुक्ला, मोनू कुमार (कप्तान), हर्ष कुमार (उपकप्तान), हर्षित कुमार सिंह, उमंग कुमार सिंह, आदित्य कुमार यादव, अक्षय कुमार, कासिफ, मोहम्मद सैफ, अभिषेक कुमार, मोहम्मद सारिक, गुड्डू कुमार, आयुष साह, शानू साह, आदर्श कुमार, तुषार कुमार,। कोच-प्रमोद कुमार, मैनेजर-विवेक कुमार।

Read More

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट के फाइनल में 

पटना, 24 दिसंबर। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जबकि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। 

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को 35 रन जबकि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने वाईसीसी जूनियर को 90 रन से हराया।

पहला सेमीफाइनल

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बनाये। जवाब में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी की टीम 16.1 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के ओम प्रकाश को प्लेयर ऑफ द मैच का फिजियोथेरेपिस्ट श्वेता एवं सुमित शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन, प्रियांशु कुमार 13, केशव कृष्णा 25, प्रिंस कुमार 28, बालाजी 36, अतिरिक्त 11,रुद्र प्रताप 3/26, डारेन राजा 1/21, मोहित कुमार 1/21, अक्षय कुमार 1/20

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी : 16.1 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट भार्गव प्रभाकर 15, यश 15, रुद्र प्रताप 21, अक्षय कुमार 16,अतिरिक्त 21, ओम प्रकाश 4/10,बाला जी 2/0, आर्यन भेलारी 1/0

दूसरा मैच

इस मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए अविनाश कुमार के 102 रन की मदद से 21 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी जूनियर की टीम 11.1 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अविनाश कुमार (102 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 21 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन, अविनाश कुमार 102, आयुष्मान सिंह 31, मोहम्मद कैफ नाबाद 14, विराट वर्मा 1/29, अनुज मिश्रा 1/19

वाईसीसी जूनियर : 11.1 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट दिलखुश राज 15, अनुज मिश्रा 35, अतिरिक्त 19, राहुल कुमार 2/27, प्रणय 3/25, मोहम्मद कैफ 1/8, अविनाश कुमार 2/5, आयुष्मान सिंह 1/0

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.