पटना:- राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शुरू पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के उद्घाटन मुकाबले में पंचशील सीसी ने सचिवालय स्पोट्र्स क्लब को 18 रनों से पराजित किया।
लीग का विधिवत उद्घाटन पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर, सचिव अजय नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने किया। सबों का स्वागत कमेटी के सदस्य रुपक कुमार ने किया। इस मौके पर पीडीसीए की ओर समाजसेविका शगुन सिंह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर राजू वाल्श, पूर्व रणजी प्लेयर पवन कुमार सिंह, पीडीसीए के चयनकर्ता राजीव रंजन व रणधीर यादव, सीनियर क्रिकेटर संजीव रंजन उर्फ कुनकुन, लीग कमेटी के सदस्य कन्हैया यादव, मनीष कुमार समेत कई क्लबों के पदाधिकारी मौजूद थे।
मैच में अंपायरिंग की भूमिका राजेश कुमार पुट्टू और आशुतोष सिन्हा ने निभाई जबकि स्कोरिंग नीतेश कुमार (ऑफलाइन) और राघव (ऑनलाइन) ने की।
मैच शुरू होने से पहले पटना जिला के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एहसान अहमद के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
टॉस सचिवालय Sports Club ने जीता और पंचशील सीसी को बैटिंग का न्योता दिया। संजीत शर्मा (चार विकेट) की अगुआई में की गई शानदार गेंदबाजी के आगे पंचशील सीसी की टीम 40 ओवर के मैच में 30.2 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई।
पंचशील की ओर से विकास कुमार ने 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12, अभिषेक ने 18 गेंदों में चार चौकों की मदद से 19, पिंटू सिन्हा ने 75 गेंदों में दो चौकों की मदद से 28, आदित्य प्रकाश ने 14 गेंदों में 1 चौकों की मदद से 10, राजकुमार सिंह ने 18 गेंदों में 1 चौकों की मदद से 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 18 रन बने।
सचिवालय Sports Club की ओर से संजीत शर्मा ने 18 रन देकर चार, टिंकु यादव ने 36 रन देकर 1, सुधांशु शेखर ने 11 रन देकर 1, मनोज यादव ने 27 रन देकर 1, अनमोल कुमार बोनी ने 7 रन देकर 1 और वेदांत चौबे ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में पंचशील के पिंटू सिन्हा (6 विकेट) ने ऐसी गेंदबाजी की कि सचिवालय Sports Club के बल्लेबाज बेवस नजर आये और टीम 22.2 ओवर में 92 रन पर सिमट गई।
सचिवालय Sports Club की ओर से वेदांत चौबे ने 20 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13, अनमोल कुमार बोनी ने 20 गेंदों में 17, कप्तान मनोज यादव ने 31 गेंदों में दो चौकों की मदद से 23 रन बनाये। अतिरिक्त से 23 रन बने।
पंचशील की ओर से पिंटू सिन्हा ने 21 रन देकर 6, राजकुमार सिंह ने 17 रन देकर दो और हार्दिक सिंह ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
पंचशील सीसी के पिंटू सिन्हा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पीडीसीए सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन राजीव रंजन ने प्रदान किया।
कल का मैच
सीनियर डिवीजन : पंचशील सीसी बनाम बाटा सीसी (सुबह 8.30 बजे से)