पटना:- आदित्य प्रकाश (50 रन, 35 गेंद,4 चौका, 2 छक्का) और मनीष कुमार (51 रन, 50 गेंद, 4 चौका) के शानदार अर्धशतकों व गणेश कुमार त्रिपाठी की अगुआई में की गई बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पंचशील सीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पंचशील सीसी ने बाटा क्रिकेट क्लब को 122 रनों से पराजित किया। पंचशील सीसी के गणेश कुमार त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेविका शगुन सिंह ने प्रदान किया।
राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही इस लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में पंचशील सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पंचशील ने पहले खेलते हुए पूरे 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाये।
पंचशील सीसी की ओर से आदित्य प्रकाश ने 35 गेंदों में 4 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 50, मनीष कुमार ने 50 गेंदों में चार चौकों की मदद से 51, विकेटकीपर बल्लेबाज मुन्ना कुमार ने 69 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 44, विकास कुमार ने 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 47 रन बनाये। अभिषेक ने 18 गेंदों में 1 चौकों की मदद से 12 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 32 रन बने।
बाटा सीसी की ओर से विपुल रंजन ने 8 ओवर में 33 रन खर्च कर 3, मुकेश पांडेय ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1, राहुल कुमार ने 8 ओवर में 57 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में गणेश कुमार त्रिपाठी (27 रन देकर 3 विकेट) और सुजीत कुमार (28 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के आगे बाटा सीसी की टीम 26.1 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। बाटा सीसी की ओर से आयुष आनंद ने 73 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 45, विनीत विनायक ने 25 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 21,मुकेश पांडेय ने 10 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 12 और शहाबुद्दीन ने 22 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन, राहुल कुमार ने 12 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 16 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 9 रन बने।
पंचशील सीसी की ओर से राजकुमार सिंह ने 3 ओवर में 17 रन देकर 1, गणेश कुमार त्रिपाठी ने 6 ओवर में 27 रन देकर 3, हार्दिक सिंह ने 5 ओवर में 26 रन देकर 1, पिंटू सिन्हा ने 7 ओवर में 24 रन देकर 2, सुजीत कुमार ने 5.1 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
आज के मैच के अंपायर राजेश कुमार पुट्टू और यतेंद्र कुमार थे। स्कोरिंग नीतेश कुमार (ऑफलाइन) और राघव (ऑनलाइन) ने किया। पटना जिला क्रिकेट संघ ने इस सत्र से मैन ऑफ द मैच देने का प्रावधान शुरू किया है। जो एक अच्छी पहल है।
कल का मैच : एनवाईके सीसी बनाम बाटा सीसी
लीग कमेटी के सदस्य रुपक कुमार ने बताया कि सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के आगे के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के कार्यक्रम
6 अप्रैल : कमलानेहरू सीसी बनाम गर्दनीबाग सीसी
7 अप्रैल : राजवंशीनगर सीसी बनाम सिविल ऑडिट
8 अप्रैल : अमर सीसी बनाम बाटा सीसी
10 अप्रैल : राइजिंग स्टार बनाम मूनलाइट
11 अप्रैल : एनवाईके सीसी बनाम अमर सीसी
12 अप्रैल : सिन्हा विश्वास सीसी बनाम प्रभा एकादश