पटना:- पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज हुआ। पहले मैच में विद्यार्थी क्रिकेट क्लब ने ब्लेज क्रिकेट क्लब को 177 रनों से हराया।
मैच शुरू होने से पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अरुण कुमार ठाकुर (विशेष कार्यपालक पदाधिकारी, निगरानी), पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, पटना जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, अंपायर आशीष सिन्हा, पूर्व क्रिकेटर शैलेंद्र दीक्षित, सुधीर कुमार, अजीत कुमार सिंह मौजूद थे। सबों का स्वागत लीग कमेटी के सदस्य रुपक कुमार ने किया।
पूल एफ के अंतर्गत खेले गए इस मैच में टॉस विद्यार्थी सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट पर 362 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। तुषार ने नौ चौकों व 2 छक्का की मदद से 75, आर्यन ने 8 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 65, रितिक ने 7 चौकों व 4 छक्का की मदद से 64, अपूर्व ने 10 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 64, राहुल ने 3 चौका व 2 छक्का की मदद से 32, गौरव ने 3 चौका की मदद से 28 रन बनाये। अतिरिक्त से 31 रन बने।
ब्लेज सीसी की ओर से राजवीर ने 47 रन देकर 3, अभिषेक ने 79 रन देकर 1 और आकाश ने 84 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में ब्लेज सीसी की टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 185 रन बनाये। यश प्रताप ने 8 चौका व 1 छक्का की मदद से 50, आयुष सिंह ने 6 चौका की मदद से 41, प्रखर ने 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 29 रन बनाये। विद्यार्थी सीसी की ओर तुषार ने 23 रन देकर 2, हरमन ने 30 रन देकर 1, विकास ने 40 रन देकर 2 और सुमन ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
75 रन और दो विकेट चटकाने वाले विद्यार्थी सीसी के तुषार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर संजीव रंजन कुनकुन ने दिया। मैच के अंपायर आशुतोष सिन्हा और अभिनव कुमार थे। स्कोरिंग प्रियांशु कुमार ने किया।
पीडीसीए के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रविवार यानी 4 अप्रैल को जूनियर डिवीजन लीग का मैच नहीं खेला जायेगा। पांच अप्रैल से लीग का मैच संपूर्ण स्कूल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड (सीआईएसएफ ग्राउंड) पर खेला जायेगा। 5 अप्रैल को अनीसाबाद एलबीएस सीसी बनाम सिटीजन सीसी, छह अप्रैल को खगौल सीसी बनाम पायनियर सीसी, दस अप्रैल को बीएन एकादश बनाम ईगल सीसी, 12 अप्रैल को कंकड़बाग सीसी बनाम एवरग्रीन सीसी के बीच खेला जायेगा। मैच सुबह 9.00 बजे से खेला जायेगा।