आईपीएल के आठवें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को मुम्बई में 6 विकेट से हराया और पहली जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 106/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16वें ओवर में ही सिर्फ चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ‘मैन ऑफ द मैच’ दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट लिए।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में कोई बदलाव नहीं किया। पंजाब किंग्स की टीम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। महेंद्र सिंह धोनी का आज चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 200वां मैच था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर में 26 के स्कोर तक उनके पांच विकेट गिर चुके थे। दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट लिए। चाहर ने मयंक अग्रवाल को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा और इसके बाद क्रिस गेल (10), निकोलस पूरन (0) और दीपक हूडा (10) को भी चलता किया। इस दौरान केएल राहुल भी सिर्फ 5 रन बनाकर रन आउट हुए।
झाई रिचर्डसन (15) ने शाहरुख़ खान के साथ मिलकर टीम को 50 के पार पहुंचाया, लेकिन 13वें ओवर में मोईन अली ने उन्हें आउट करके पंजाब को छठा झटका दिया। शाहरुख़ खान ने मुरुगन अश्विन (6) के साथ सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े, लेकिन 17वें ओवर में 87 के स्कोर पर ब्रावो ने अश्विन को आउट कर दिया। शाहरुख़ खान ने 36 गेंदों में 47 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 100 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में सैम करन ने शाहरुख़ को 100 के स्कोर पर आउट किया। मोहम्मद शमी ने नाबाद 9 रन बनाये। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से दीपक चाहर के चार विकेट के अलावा मोईन अली, ड्वेन ब्रावो और सैम करन ने एक-एक विकेट लिया l
लक्ष्य के जवाब में चेन्नई को पहला झटका पांचवें ओवर में 24 के स्कोर पर लगा और ऋतुराज गायकवाड़ 16 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद मोईन अली (31 गेंद 46) ने फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े और टीम की एकतरफा जीत निश्चित कर दी। 13वें ओवर में 90 के स्कोर पर मुरुगन अश्विन ने मोईन अली को आउट किया और 15वें ओवर में 99 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने सुरेश रैना (8) और अम्बाती रायडू (0) को लगातार दो गेंदों में आउट किया, लेकिन उसके बाद फाफ डू प्लेसी (36*) ने सैम करन (5*) के साथ मिलकर टीम को 26 गेंद शेष रहते शानदार जीत दिला दी।