दुबई:- दुबई के शारजाह स्टेडियम में आयोजित दिव्यांग प्रीमियर लीग (डीपीएल) में खेले गए छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट फाइटर ने गुजरात हिटर्स को 44 रनों से हराया।
कोलकाता नाइट फाइटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। जिसमें सुवरो ने 50, जीत ने 39, राहिल ने 24, विजय ने 21 और बिनॉय ने 18 रन बनाए। गुजरात हिटर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए प्रवीण ने 25 रन देकर 1, चिराग ने 44 रन देकर 1 और सूर्यप्रताप ने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात हिटर्स की पूरी टीम 131 रन ही बना सकी। जिसमे इमरान मालिक ने 64, और चिराग गांधी ने 37 रन बनाए। उसके अलावा ककी भी बल्लेबाज़ दहाई अंक तक नही पहुँच सका। कोलकाता नाइट फाइटर ने लिए गेंदबाजी करते हुए गुलामदीन ने 28 रन देकर 4, लव वर्मा ने 10 रन देकर 4, प्रदीप ने 26 रन देकर 1 और बिनॉय ने 29 रन देकर 1 विकेट लिए और मुकाबले को 44 रनों से जीत लिया। लव वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।