Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

चेन्नइ के विजय अभियान पर रोक लगाने की कोशिश करेगा मुंबई

उतार चढ़ाव वाले अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिये बेताब मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स शनिवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के विजय अभियान पर रोक लगाने की कोशिश करेगा।

यूएई में पिछले साल खेले गये टूर्नामेंट में प्लेआफ में जगह बनाने में नाकाम रहा सीएसके इस बार बदले इरादों के साथ मैदान पर उतरा है और पहला मैच गंवाने के बाद उसने लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की है। इससे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम अंकतालिका में 10 अंक लेकर शीर्ष पर है।

मुंबई इंडियन्स का प्रदर्शन अब तक उतार चढ़ाव वाला रहा है। उसने छह मैचों में केवल तीन में जीत हासिल की है लेकिन फिरोजशाह कोटला में ही खेले गये पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट की जीत से टीम का मनोबल बढ़ा होगा।

लेकिन उसका सामना अब हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे सीएसके से है। धोनी की टीम ने भी मुंबई की तरह दिल्ली चरण की अच्छी शुरुआत करके सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

इस मैच का परिणाम काफी हद तक दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़े स्कोर बनाने में माहिर ‘हिटमैन’ वर्तमान आईपीएल में अभी तक अपना यह कौशल नहीं दिखा पाये हैं।

मुंबई के लिये अच्छी खबर यह है कि न सिर्फ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने पिछले मैच में फार्म में वापसी की बल्कि उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों विशेषकर क्रुणाल पंड्या ने भी लय हासिल करने की झलक दिखायी। सूर्यकुमार यादव को अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा जबकि कीरोन पोलार्ड को भी अपनी आक्रामकता बरकरार रखने की जरूरत है। यह देखना होगा कि इशान किशन को अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं।

मुंबई को यदि चेन्नई का विजय अभियान रोकना है तो उसे दीपक चाहर, सैम करेन और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ कौशल दिखाना होगा।

चेन्नई के मध्यक्रम की अभी तक खास परीक्षा नहीं हुई है क्योंकि फाफ डुप्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले कुछ मैचों में टीम को शानदार शुरुआत दिलाकर जीत में अहम भूमिका निभायी। इन दोनों के लिये ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के सामने अपनी बेहतरीन फार्म बनाये रखना चुनौती होगी। बोल्ट और बुमराह डेथ ओवरों में भी कारगर साबित हुए हैं। 

कोटला की धीमी पिच पर लेग स्पिनर राहुल चाहर की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने अभी तक 11 विकेट लिये हैं। उन्हें दूसरे छोर से क्रुणाल और जयंत यादव से सहयोग की दरकार है। 

चेन्नई डुप्लेसिस (270 रन) और गायकवाड़ (192 रन) से फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहा होगा। मध्यक्रम में मोईन अली (148 रन) ने अच्छी भूमिका निभायी है। सुरेश रैना की मौजूदगी से उसके मध्यक्रम को मजबूत मिली है जबकि निचले क्रम में जडेजा अपनी भूमिका से पूरा न्याय कर रहे हैं। जडेजा गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह मुंबई के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं।

Read More

बिहार के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते 10 पदक

हरियाणा के लोहारू में 1 से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित 34वीं राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से नया इतिहास रच दिया। बिहार की टीम ने कुल 10 पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया, जिसमें 4 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं।

पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची:

स्वर्ण पदक विजेता: समीर आलम, विकास कुमार, धनंजय कुमार, सुरेश प्रसाद

रजत पदक विजेता: गोविंद कुमार, शुभम कुमार, अंशु कुमारी

कांस्य पदक विजेता: मनोहर चौधरी, मो. साहिल, शुभम सिंह

इन खिलाड़ियों ने अपने कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और खेल के प्रति समर्पण का परिचय देते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

बिहार स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष सत्या प्रकाश, सचिव मनोज कुमार और अन्य सदस्यों ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, “बिहार के खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। इस उपलब्धि से हमें गर्व है और हम खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए हरसंभव सहयोग देंगे।”

बिहार के खिलाड़ियों की इस सफलता पर खेल जगत से लेकर राज्य के नागरिकों ने खुशी जताई है। राज्य सरकार से भी उम्मीद है कि वह इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और उचित सुविधाएं प्रदान करेगी ताकि भविष्य में वे और ऊंचाइयों को छू सकें। बिहार के खेल इतिहास में यह जीत लंबे समयतक याद रखी जाएगी।

 

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 सीजन-5 के चौथा सेलेक्शन ट्रायल संपन्न, सेलेक्टेड प्लेयरों की लिस्ट जारी

पटना, 5 जनवरी। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए राजीव क्रिकेट एकेडमी, राजीवनगर, पटना में आयोजित चौथे सेलेक्शन ट्रायल में कुल 113 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 36 खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया गया। 

चौथे सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन ललित कुमार, राज्य कर अपर आयुक्त और शशि शेखर सिन्हा, राज्य कर उपायुक्त ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सेलेक्शन ट्रायल सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरान बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों के फिटनेस को भी परखा गया। सभी अतिथियों को आयोजन सचिव नवीन कुमार ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि अबतक हुए चार सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों का बेहतर रिस्पांस आयोजन समिति को मिला है। उन्होंने कहा कि हमारा खिलाड़ियों को आगे लाकर मैच का प्लेटफॉर्म देने का अभियान रंग ला रहा है और उदीयमान खिलाड़ी आगे आ रहे हैं।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी पटना जिला के स्कूलों के छात्र हैं। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर आते हैं और उसी से सारे दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है। अबतक हुए ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी ने अनुशासनहीनता नहीं दिखाई जो इस लीग की सफलता का एक परिचायक है।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है-

बैट्समैन : अनमोल तिवारी, साहिल आलम, प्रशांत कुमार, रक्षित सिंह (विकेटकीपर), पवन कुमार, भविष्य कुमार, समीर कुमार, अमन राज (विकेटकीपर), श्याम कुमार, आर्यन सिंह (विकेटकीपर), आयुष राज, विनायक कुमार, अनिकेत प्रकाश, अगस्त्या, आयुष्मान जैन, सौरभ चौधरी, अर्णव राज, रजनीश, रेयांश केसरी, सनील।

गेंदबाज : अजीत सोरेन, पीयूष कुमार, सोहन श्रीवास्तव, पृथ्वीश रंजन, हिमांशु कुमार, अभिरुप राज, अनुभव कुमार, अंश राज, आशीष कुमार, रिषभ राज, रुपेश, रवि, विनय, रजनीश, प्रियांशु, करण।

Read More

पटना में होगा क्रिकेट का महाकुंभ: दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप U-14 टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी से

पटना: क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर आ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप U-14 टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी 2025 को पटना के DCACA मैदान, बलुआ, नियोरागंज में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए है, जो अपनी क्रिकेट कौशल को बड़े मंच पर दिखाना चाहते हैं।

इस टूर्नामेंट को Prarambhika World School द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी, और सभी मैच 25 ओवर के लीग प्रारूप में खेले जाएंगे।

पुरस्कार और मान्यता

खिलाड़ियों के प्रदर्शन को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजकों ने शानदार पुरस्कारों की घोषणा की है:

🏆 विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी

📜 सभी फाइनलिस्ट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र

🥇 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मेडल

🏅 मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी

🏏 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को बैटिंग ग्लव्स

🎯 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को जूते

🎽 मैन ऑफ द सीरीज़ को दिल्ली कैपिटल्स की आधिकारिक जर्सी

खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं

इस टूर्नामेंट को खिलाड़ियों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए निम्न व्यवस्थाएं की गई हैं:

🏠 हॉस्टल सुविधा

🍴 स्पोर्ट्स डाइट के साथ कैंटीन

🚍 परिवहन सुविधा उपलब्ध

पंजीकरण और एंट्री फीस

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एंट्री फीस ₹8,000/- निर्धारित की गई है। पंजीकरण के लिए इच्छुक टीमों और खिलाड़ियों से जल्द संपर्क करने की अपील की गई है।

📍 स्थान: DCACA, बलुआ, नियोरागंज, बलुआ, पटना – 801113

📞 संपर्क करें: +91 7903319578

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप न केवल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देगा, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भी मौका प्रदान करेगा। आयोजकों का मानना है कि यह टूर्नामेंट युवाओं के क्रिकेट करियर में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को

पटना, 4 जनवरी। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। यह सेलेक्शन ट्रायल पटना के राजीवनगर स्थित राजीव क्रिकेट एकेडमी (वीणा विद्या निकेतन स्कूल परिसर) के ग्राउंड पर सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। 

इसकी जानकारी देते हुए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूल के छात्र खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। खिलाड़ी अपने कीट सहित आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र व दो पासपोर्ट साइज दो फोटो के साथ ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि दूसरे ट्रायल से तीन टीमों का गठन किया जायेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.