Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2021 में सही संयोजन तैयार करके जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगा

गौतम गंभीर के जाने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आयी लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो बार की चैंपियन टीम नौ अप्रैल से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में सही संयोजन तैयार करके खोया जादू हासिल करने की कोशिश करेगी। 

यूएई में खेले गये पिछले टूर्नामेंट में सलामी जोड़ी से लेकर मध्यक्रम और फिनिशर तक केकेआर की टीम जूझती हुई नजर आयी। टूर्नामेंट के बीच में कप्तान भी बदला गया लेकिन इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा। 

वेस्टइंडीज के दो स्टार खिलाड़ियों आंद्रे रसेल और सुनील नारायण के नहीं चल पाने के कारण केकेआर गंभीर युग के बाद लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रहा था। 

केकेआर को इस सत्र का अभियान 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई में शुरू करना है और टीम पिछली कमजोरियों से सबक लेकर नये सिरे से शुरुआत करने के लिये प्रतिबद्ध होगी।

इयोन मोर्गन पहली बार पूरे टूर्नामेंट के लिये केकेआर की कप्तानी संभालेंगे। इस तरह से उसके पास सीमित ओवरों की क्रिकेट का सफल कप्तान होगा। इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान ने पिछले साल टूर्नामेंट के बीच में कमान संभाली थी। 

बायें हाथ के बल्लेबाज मोर्गन ने स्वयं अच्छा प्रदर्शन किया था तथा 14 पारियों में 418 रन बनाये थे। उन्होंने डेथ ओवरों में लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का भी खुलकर प्रदर्शन किया तथा सर्वाधिक 24 छक्के लगाये थे। 

केकेआर ने निराशाजनक परिणाम के बावजूद अपने 17 खिलाड़ियों को टीम में बनाये रखा लेकिन इस बार कुछ अच्छे खिलाड़ी भी टीम से जोड़े हैं। बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन और बेन कटिंग के आने से उन्हें नारायण और रसेल के अच्छे बैकअप मिल गये हैं।

केकेआर के पास प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में अच्छा युवा तेज गेंदबाज है लेकिन एक बार फिर से निगाहें आस्ट्रेलियाई सुपरस्टार पैट कमिन्स पर टिकी रहेंगी। उनका साथ देने के लिये टीम में लॉकी फर्ग्यूसन हैं। 

केकेआर की कमजोरी उसका स्पिन विभाग है। बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव पिछले साल पांच मैचों में केवल एक विकेट हासिल कर पाये थे। गंभीर की अगुवाई में 2012 और 2014 की उसकी खिताबी जीत के नायक रहे नारायण भी नहीं चल पा रहे हैं।

पिछले साल नारायण को संदिग्ध एक्शन के लिये चेतावनी मिली थी जिसके कारण वह चार मैच नहीं खेल पाये थे। एक अन्य रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने नारायण की अनुपस्थिति में जिम्मेदारी संभालकर 17 विकेट लिये थे, लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है। 

दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़कर अपने खेल पर ध्यान देने का निर्णय किया था और वह 2020 की भरपायी 2021 में पूरी करना चाहेंगे। शाकिब और अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी दिल्ली और चेन्नई के धीमे विकेटों पर अवसरों का पूरा लाभ उठाना चाहेंगे।

केकेआर को शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत की आवश्यकता होगी। गिल ने पिछली बार शुरू में काफी गेंदें बर्बाद की थी जिससे मध्यक्रम पर दबाव बना था। मोर्गन की अगुवाई वाली टीम को शुरू में ही अच्छा संयोजन तैयार करना होगा, क्योंकि पिछली बार टीम ऐसा करने में असफल रही थी। 

केकेआर की टीम इस प्रकार है : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी , वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।

Read More

सॉफ्टबॉल का प्रशिक्षण शिविर 8 जनवरी से, शार्टलिस्ट प्लेयरों का लिस्ट जारी

पटना, 3 जनवरी। नागपुर में होने वाली 46वी सीनियर राष्ट्रीय महिला व पुरुष सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली संभावित बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 8 जनवरी से पटना में लगाया जायेगा। यह जानकारी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनौडिया ने दी।

उन्होंने बताया दो दिन की चयन प्रक्रिया के बाद कुल 47 खिलाड़ियों का लिस्ट कैंप के लिए जारी किया गया है। कैंप के बाद फाइनल टीम की घोषणा की जायेगी। प्रशिक्षण शिविर के दौरान कोच के अलावा चार सदस्यीय चयन समिति भी मौजूद रहेगी। इस चार सदस्यीय चयन समिति में रणधीर कुमार, सौरभ राज, आदित्य कुमार और अनीस कुमार शामिल हैं।

टीम को विपिन कुमार और राजेश कुमार प्रशिक्षण देंगे। ट्रेनिंग कैंप सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार की देखरेख में आयोजित होगा। प्रशिक्षण शिविर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगा।

पुरुष वर्ग
संजीत कुमार (पटना), विष्णु रंजन (वैशाली), मोहम्मद कासिफ (मुजफ्फरपुर), हर्ष कुमार (समस्तीपुर), सौरभ कुमार (पटना), अंकित कुमार (पटना), गौरव राज (पटना), अगस्त्या प्रताप (नालंदा), मोनू कुमार (सारण), राजीव रंजन (सारण), विजय कुमार (पटना), प्रमोद कुमार (पटना), अनीस कुमार (पटना), सौरभ कृष्णा (पटना), गौरव कुमार (पटना), हर्ष राज (नालंदा), आर्यन राज (पटना), वसीम राजा (पटना), तुषार कुमार (मुजफ्फरपुर), प्रशांत कुमार गौरव (मुजफ्फरपुर), आदित्य कुमार (पटना), एएस गौरव (नालंदा), उमंग कुमार सिंह (सारण), अंकित कुमार (सारण), सूजल राज (पटना)।

महिला वर्ग
आरोही राज (पटना), वर्षा सागर (पटना), जागृति श्रीवास्तव (पटना), प्रिंसी कुमारी (पटना), शिवली कुमारी रंजन (पटना), निभा कुमारी (सारण), रुपा कुमारी (मुजफ्फरपुर), दीपा कुमारी (मुजफ्फरपुर), शिखा सोनिया (मुजफ्फरपुर), पूजा कुमारी (सारण), स्वीटी सिंह (पटना), श्रेया रमेश (पटना), अनुष्का मिश्रा (पटना), अभिलाषा (मुजफ्फरपुर), ज्योति कुमारी (पटना), चंदा कुमारी (पटना), रेशमा कुमारी (सारण), अभिलाषा कुमारी (पटना), निभा कुमारी (सारण), गुड़िया कुमारी (सारण), अंजलि कुमारी (पटना), अनुजा कुमारी (सारण)।

Read More

एसजीएफआई नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम घोषित

पटना, 3 जनवरी। जलगांव (महाराष्ट्र) में 5 से नौ जनवरी तक आयोजित होने वाली 68वीं एसजीएफआई सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप (अंडर-17) में भाग लेने बिहार बालिका व बालक टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी चयनकर्ताओं की संस्तुति पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार ने दी।

टीम का चयन सितंबर महीने में ओपन सेलेक्शन ट्रायल के जरिए की गई थी। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष संजय कुमार, संयुक्त सचिव रुपक कुमार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के नरेंद्र कुमार ने टीम को जीत की शुभकामना दी है। बालिका वर्ग टीम की कमान पटना की सलोनी कुमारी को सौंपी गई है जबकि बालक वर्ग के कप्तान मुजफ्फरपुर के हिमांशु कुमार होंगे। टीम शुक्रवार (आज) 3 जनवरी की रात में पटना-कुर्ला एक्सप्रेस से रवाना होगी।

टीम इस प्रकार है-

बालिका वर्ग

जागृति कुमारी, शिखा रानी, सलोनी कुमारी, पायल भारती,वंशिका कुमारी, शंभू खातून, सांभवी शर्मा, सुहाना कुमारी, खुशी कुमारी, चंदा कुमारी, रेशमा कुमारी, दिव्या कुमारी, अदिति प्रिया, सेजल रक्षित, सृष्टि, प्रीति प्रिया। कोच सह मैनेजर-वर्षा सागर।

बालक वर्ग : रोहित कुमार, नीतीश कुमार, विनीत कुमार, अनीस कुमार, उत्कर्ष कुमार, विश्वकर्मा कुमार, रौनक कुमार, शुभम राय, अंकुश राज, शशांक शर्मा, हिमांशु राय, रवि कुमार, प्रिंस कुमार, शौर्या उदयन, युवराज कृष्णा, साहिल कुमार। कोच-मोनू कुमार, मैनेजर-विष्णु कुमार रंजन।

Read More

बिहार की अंडर-17 और सीनियर क्रिकेट टीम का कैंप खुशी क्रिकेट अकादमी में आयोजित

पटना: आगामी अंडर-17 फेडरेशन कप और सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बिहार की टीम का विशेष कैंप पटना स्थित खुशी क्रिकेट अकादमी में आयोजित किया गया। यह कैंप 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक चला, जिसमें अंडर-17 और सीनियर वर्ग के कुल 28 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

कैंप का आयोजन और नेतृत्व

कैंप को कुशल नेतृत्व प्रदान करने के लिए मुख्य कोच प्रवीण कुमार सिन्हा, सहयोगी कोच प्रभात कुमार और संतोष राज ने विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए। खिलाड़ियों को तकनीकी कौशल, रणनीतिक खेल, और मानसिक तैयारी पर विशेष ध्यान दिया गया। टीम मैनेजर आलोक रंजन ने कैंप के प्रबंधन और संचालन की जिम्मेदारी संभाली।

कैंप के समापन पर 2 जनवरी को एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी उमर खान, उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, और भोजपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राहुल कुमार सरकार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया। कैंप के दौरान प्रदर्शन के आधार पर अंडर-17 और सीनियर टीमों का गठन किया गया।

अंडर-17 लड़कों की टीम

रोहित रंजन कुमार (कप्तान), आदित्य राज, प्रेम प्रकाश, मनीष कुमार (जहानाबाद), उज्जवल रंजन, आयुष कुमार, रौनक कुमार (पटना), प्रिंस राज, निशांत राज, निखिल भारद्वाज, मारुति कुमार, विशाल कुमार, सत्यम गौर (भोजपुर)।

सीनियर लड़कों की टीम

अंकित कुमार (कप्तान), नंदन कुमार, लव कुमार, आदित्य राज, दीपक कुमार (पटना), युवराज सिंह, रवि रंजन, चंदन कुमार, मोहम्मद जावेद (जहानाबाद), मोहम्मद इब्राहिम (मधुबनी), शिवम कुमार, राजन कुमार (भोजपुर)।

सीनियर लड़कियों की टीम

काजल कुमारी (कप्तान), नेहा कुमारी (दरभंगा), मुस्कान कुमारी, अंकिता उपाध्याय, रानी कुमारी (भोजपुर), शारदा ठाकुर, श्वेता कुमारी, वर्षा कुमारी (मुजफ्फरपुर), आकांक्षा कुमारी, दीक्षा सिंह, नीतू (मधुबनी), काजल यादव, गायत्री कुमारी, रूबी पटेल (पटना)।

आगामी प्रतियोगिता

यह कैंप महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बनारस में 3 से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाले अंडर-17 फेडरेशन कप और सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए तैयारियों का हिस्सा था। खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे बिहार का नाम रोशन करेंगे।

मुख्य कोच प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा, “यह कैंप खिलाड़ियों की क्षमता को निखारने और उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाने का अवसर था। हमें भरोसा है कि हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।”

टीम के मैनेजर आलोक रंजन ने भी टीम को शुभकामनाएं दीं। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और खुशी क्रिकेट अकादमी ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Read More

वैभव सूर्यवंशी की अर्धशतकीय पारी के बाद भी हारा बिहार, वड़ोदरा ने जीता मुकाबला

विजय हजारे ट्रॉफी के लिस्ट-ए मैच में बिहार और वड़ोदरा के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। हालांकि, इस कांटे के मुकाबले में बिहार की टीम को 36 रनों से मैच गवानी पड़ी।

टॉस जीतकर बिहार ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। वड़ोदरा की टीम बल्लेबाजी में उतनी दमदार नहीं दिखाई दी। बिहार के गेंदबाजों ने उनपर दबाव बनाए रखा और बीच-बीच में विकेट झटक कर वड़ोदरा को बड़ी बढ़त से रोके रखा, जिसका नतीजा पूरी टीम 49 ओवर में ही 277 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बिहार की टीम निर्धारित 50 ओवर में 241 रन ही बना सकी।

बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमोद यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में मात्र 38 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके अलावा प्रताप ने भी उम्दा गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। सूरज, गनी और हिमांशु ने एक-एक विकेट लेकर वड़ोदरा की पारी को समेटने में अपनी टीम का सहयोग किया।

बिहार का प्रदर्शन: वैभव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 241 रन ही बना सकी। टीम की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 71 रन बनाए। उनकी पारी में 4 छक्के और 8 चौके शामिल थे। विपिन सौरभ ने 42 गेंदों में 40 रन बनाए, जबकि गनी ने 82 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। हालांकि, इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बावजूद बाकी बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके। टीम की धीमी शुरुआत और नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों ने बिहार के लिए लक्ष्य को और मुश्किल बना दिया।

आखिरकार, वड़ोदरा ने यह मैच 36 रनों से जीत लिया है। बिहार की ओर से शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन होने के बावजूद टीम समग्र रूप से बेहतर खेल नहीं दिखा सकी। हालांकि, वैभव सूर्यवंशी की अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन बिहार के लिए संतोषजनक रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन ने टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इस टूर्नामेंट में अब बिहार का अगला मैच बंगाल के साथ जिमखाना ग्राउंड, हैदराबाद में शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को खेला जायेगा। उम्मीद है आने वाले नए साल में नई ऊर्जा और रणनीति के साथ होने वाले अलगे मैच में टीम अधिक संगठित और संतुलित हो कर प्रदर्शन करती हुई नज़र आ सकती है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.