इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है। दो नए खिलाड़ियों रचिन रविंद्र और जैकब डफी को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। इसके अलावा अगस्त 2016 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले डग ब्रैसवेल की भी वापसी हुई है।
रचिन रविंद्र और जैकब डफी के अलावा डेवोन कॉन्वे भी टेस्ट टीम में तीसरे अनकैप्ड प्लेयर हैं। डेवोन कॉन्वे ने लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में अपने परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया है। इससे पहले दिसंबर 2020 में हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्हें कप्तान केन विलियमसन के कवर के तौर पर शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था।
कुल मिलाकर न्यूजीलैंड ने 20 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान किया है जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। दोनों देशों के बीच ये टेस्ट सीरीज 2 जून से शुरु होगी। जो खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें मैनेज किया जाएगा। ये देखा जाएगा कि उनकी टीमें टूर्नामेंट से कब-कब बाहर हो रही हैं। आईपीएल में केन विलियमसन, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट और काइले जैमिसन जैसे प्लेयर हिस्सा ले रहे हैं।
इस टीम से ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन होगा। ये फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीत 18 जून से खेला जाएगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट टीम इस प्रकार है
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रैसवेल, डेवोन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइले जैमिसन, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर) और विल यंग।