बेतिया:- राम लखन सिंह यादव कॉलेज में चल रहे पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में आज का मैच सर्विस क्रिकेट क्लब बेतिया और डायनामिक क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच में खेला गया। जिसमे डायनामिक क्रिकेट क्लब ने सर्विस क्रिकेट क्लब को 7 विकेटों से जीत लिया।
सर्विस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 142 रन बनाया। जिसमें बल्लेबाज रोहित कुमार ने 38 गेंद खेलकर 45 रन बनाया और अनूप पांडे 25 गेंद खेलकर 18 रन बनाया। डायनामिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज रौनक, हिमांशु और आयुष ने दो-दो विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायनामिक क्रिकेट क्लब 21 ओवर में लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। जिसमें डायनामिक क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अभिषेक कुमार 10 गेंद खेलकर 19 रन, उज्जवल कुमार ने 50 गेंद खेलकर 37 रन बनाया और बल्लेबाज आदित्य सिंह 25 गेंद खेलकर 50 रन बनाए। सर्विस क्रिकेट क्लब के गेंदबाज नीरज कुमार और योगेश्वर कुमार एक-एक विकेट लिया। आज का मैन ऑफ द मैच आदित्य सिंह को पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री राजकुमार द्वारा दिया गया।
आज के मैच में संघ के अध्यक्ष रवि रंजन यादव, उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, संयुक्त सचिव आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संघ के संरक्षक श्री रामबालक प्रसाद यादव उपस्थित रहे।