मसौढ़ी:- मसौढ़ी के तिनेरी मैदान में केएससी एकेडमी पटना और जावेद एलेवन जहानाबाद के बीच क्रिकेट सीरीज खेली गयी। जिसमे केएससी एकेडमी पटना ने जावेद एलेवन जहानाबाद को 70 रनों से पराजित कर सीरीज में बढ़त बनाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केएससी एकेडमी पटना ने 5 विकेट खोकर 227 रन बनाए। जिसमे आकाश ने शानदार 70 रनों की पारी खेली। अमन ने 49, और प्रिंस ने 35 रनों के योगदान दिया। जावेद एलेवन के लिए गेंदबाजी करते हुए ऋतिक ने 40 रन देकर 2, सूरज ने 48 रन देकर 2, और धीरज ने 35 रन देकर 1 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जावेद एलेवन जहानाबाद की टीम ने 157 रन बनाए। जिसमे विकाश ने 48, धीरज ने 45, और विकाश ने 25 रन बनाए। केएससी एकेडमी पटना के लिए गेंदबाजी करते हुए उत्कर्ष ने 28 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उसके अलावा प्रिंस ने 25 रन देकर 2 और आकाश ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए और मुकाबले को 70 रनों से जीत लिया।
उत्कर्ष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि अमित कुमार द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर सीनियर क्रिकेटर एवं कोच लव कुमार और यूनिवर्सिटी प्लेयर एवं कोच ए के डिंपल मौजूद थे।