Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Former Mumbai Under -16 Skipper Pushkar sharma is set to Jolt in the African Premiere League

Former Under-16 Mumbai team captain Pushkar Sharma has been selected in the Eldoret Elephant franchise team in the African Premier League to be held in Kenya. Pushkar Sharma currently lives in Kenya. 

As a cricketer, Pushkar is working very hard to fulfill his father’s dream and he has got this very good opportunity. Pushkar has given full credit to this occasion to his parents. According to the African Premier League, the tournament has started on 25 March and is likely to end by 10 April.

It will be held at Ruaraka Sports Club. There will be a double round-robin stage and a final on Sunday. The tournament is organized by the Nairobi Provincial Cricket Association, which is an affiliate of Cricket Kenya.

There will be 6 teams participating in this tournament which includes Nairobi Lions, Thika Hippos, Eldoret Elephant, Nakuru Leppard, Mombasa Rhinos and Kisum Python. These teams which represent different counties in the country. 

Pushkar Sharma also thanked IndiaFirst Life Insurance Company and Blackbird Sports Company. People are congratulating Pushkar’s family by calling and coming home because just like there is Indian Premier League in India, there is African Premier League in Africa and Eldor Elephant bought Pushkar in that league. Players from many countries including Kenya, Pakistan, New Zealand and India are playing in this league.

 

 

 

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को

पटना, 4 जनवरी। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। यह सेलेक्शन ट्रायल पटना के राजीवनगर स्थित राजीव क्रिकेट एकेडमी (वीणा विद्या निकेतन स्कूल परिसर) के ग्राउंड पर सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। 

इसकी जानकारी देते हुए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूल के छात्र खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। खिलाड़ी अपने कीट सहित आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र व दो पासपोर्ट साइज दो फोटो के साथ ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि दूसरे ट्रायल से तीन टीमों का गठन किया जायेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

प्लेयर्स प्रमोशनल लीग 2025: बिहार के युवा क्रिकेटर्स के लिए बड़ा मौका, ट्रायल्स 19 जनवरी को

बिहार के उभरते क्रिकेटर्स के लिए शानदार मौका है। प्लेयर्स प्रमोशनल लीग (PPL) ने अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल्स का आयोजन किया है। यह आयोजन बिहार के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का सुनहरा मंच प्रदान करेगा।

ट्रायल का आयोजन 19 जनवरी को किया जाएगा। यह ट्रायल SSR क्रिकेट ग्राउंड, बरका बगीचा, गंगाजल, जे.पी. सेतु के पास, सोनपुर-दीघा ब्रिज, सारण में आयोजित किया जाएगा। इस ट्रायल में अंडर -14 से लेकर अंडर-19 तक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस ट्रायल के लिए 299 रुपए शुल्क भी रखा गया है। ट्रायल लड़के और लड़कियों के भी है। 

प्लेयर्स प्रमोशनल लीग का उद्देश्य प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को उभरने का मौका देना है। चयनित खिलाड़ियों को बेहतरीन कोचिंग, प्रोफेशनल मुकाबले, और अपने खेल को नई ऊंचाई तक ले जाने का अवसर मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल्स में हिस्सा लेने के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.prakashcricketleague.in जाएं। उसके बाद आप फॉर्म भर सकते है। अन्य जानकारी के लिए आप इस नंबर पर 75495 79402 संपर्क कर सकते है। 

ट्रायल्स का उद्देश्य

1. बिहार के युवा क्रिकेटर्स को मंच प्रदान करना।

2. भविष्य के क्रिकेट सितारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना।

3. प्रोफेशनल कोच और विशेषज्ञों की निगरानी में क्रिकेट की बारीकियां सिखाना।

 

Read More

सॉफ्टबॉल का प्रशिक्षण शिविर 8 जनवरी से, शार्टलिस्ट प्लेयरों का लिस्ट जारी

पटना, 3 जनवरी। नागपुर में होने वाली 46वी सीनियर राष्ट्रीय महिला व पुरुष सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली संभावित बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 8 जनवरी से पटना में लगाया जायेगा। यह जानकारी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनौडिया ने दी।

उन्होंने बताया दो दिन की चयन प्रक्रिया के बाद कुल 47 खिलाड़ियों का लिस्ट कैंप के लिए जारी किया गया है। कैंप के बाद फाइनल टीम की घोषणा की जायेगी। प्रशिक्षण शिविर के दौरान कोच के अलावा चार सदस्यीय चयन समिति भी मौजूद रहेगी। इस चार सदस्यीय चयन समिति में रणधीर कुमार, सौरभ राज, आदित्य कुमार और अनीस कुमार शामिल हैं।

टीम को विपिन कुमार और राजेश कुमार प्रशिक्षण देंगे। ट्रेनिंग कैंप सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार की देखरेख में आयोजित होगा। प्रशिक्षण शिविर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगा।

पुरुष वर्ग
संजीत कुमार (पटना), विष्णु रंजन (वैशाली), मोहम्मद कासिफ (मुजफ्फरपुर), हर्ष कुमार (समस्तीपुर), सौरभ कुमार (पटना), अंकित कुमार (पटना), गौरव राज (पटना), अगस्त्या प्रताप (नालंदा), मोनू कुमार (सारण), राजीव रंजन (सारण), विजय कुमार (पटना), प्रमोद कुमार (पटना), अनीस कुमार (पटना), सौरभ कृष्णा (पटना), गौरव कुमार (पटना), हर्ष राज (नालंदा), आर्यन राज (पटना), वसीम राजा (पटना), तुषार कुमार (मुजफ्फरपुर), प्रशांत कुमार गौरव (मुजफ्फरपुर), आदित्य कुमार (पटना), एएस गौरव (नालंदा), उमंग कुमार सिंह (सारण), अंकित कुमार (सारण), सूजल राज (पटना)।

महिला वर्ग
आरोही राज (पटना), वर्षा सागर (पटना), जागृति श्रीवास्तव (पटना), प्रिंसी कुमारी (पटना), शिवली कुमारी रंजन (पटना), निभा कुमारी (सारण), रुपा कुमारी (मुजफ्फरपुर), दीपा कुमारी (मुजफ्फरपुर), शिखा सोनिया (मुजफ्फरपुर), पूजा कुमारी (सारण), स्वीटी सिंह (पटना), श्रेया रमेश (पटना), अनुष्का मिश्रा (पटना), अभिलाषा (मुजफ्फरपुर), ज्योति कुमारी (पटना), चंदा कुमारी (पटना), रेशमा कुमारी (सारण), अभिलाषा कुमारी (पटना), निभा कुमारी (सारण), गुड़िया कुमारी (सारण), अंजलि कुमारी (पटना), अनुजा कुमारी (सारण)।

Read More

एसजीएफआई नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम घोषित

पटना, 3 जनवरी। जलगांव (महाराष्ट्र) में 5 से नौ जनवरी तक आयोजित होने वाली 68वीं एसजीएफआई सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप (अंडर-17) में भाग लेने बिहार बालिका व बालक टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी चयनकर्ताओं की संस्तुति पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार ने दी।

टीम का चयन सितंबर महीने में ओपन सेलेक्शन ट्रायल के जरिए की गई थी। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष संजय कुमार, संयुक्त सचिव रुपक कुमार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के नरेंद्र कुमार ने टीम को जीत की शुभकामना दी है। बालिका वर्ग टीम की कमान पटना की सलोनी कुमारी को सौंपी गई है जबकि बालक वर्ग के कप्तान मुजफ्फरपुर के हिमांशु कुमार होंगे। टीम शुक्रवार (आज) 3 जनवरी की रात में पटना-कुर्ला एक्सप्रेस से रवाना होगी।

टीम इस प्रकार है-

बालिका वर्ग

जागृति कुमारी, शिखा रानी, सलोनी कुमारी, पायल भारती,वंशिका कुमारी, शंभू खातून, सांभवी शर्मा, सुहाना कुमारी, खुशी कुमारी, चंदा कुमारी, रेशमा कुमारी, दिव्या कुमारी, अदिति प्रिया, सेजल रक्षित, सृष्टि, प्रीति प्रिया। कोच सह मैनेजर-वर्षा सागर।

बालक वर्ग : रोहित कुमार, नीतीश कुमार, विनीत कुमार, अनीस कुमार, उत्कर्ष कुमार, विश्वकर्मा कुमार, रौनक कुमार, शुभम राय, अंकुश राज, शशांक शर्मा, हिमांशु राय, रवि कुमार, प्रिंस कुमार, शौर्या उदयन, युवराज कृष्णा, साहिल कुमार। कोच-मोनू कुमार, मैनेजर-विष्णु कुमार रंजन।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.