पटना:- डॉन बॉस्को एकेडमी की मेजबानी में चल रहे सातवें सराफीम मेमोरियल आमंन्नण इंटर स्कूल स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार (14 मार्च, 2021) को खेले गए मैच में लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल (एलएमसी) ने डॉन बास्को एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया। लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल के नीतीश छोटू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉन बास्को एकेडमी के उप प्राचार्य एरिक रोजारियो ने प्रदान किया।
लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल की यह लगातार तीसरी जीत है और इस जीत के साथ टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अभी इसका एक लीग मैच बाकी है।
टॉस डॉन बास्को एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पूरी टीम 14.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 70 रन बनाये। डॉन बास्को एकेडमी की ओर से प्रकाश ने 22 रन बनाये। एलएमसी की ओर से कप्तान रुपक कुमार ने 2 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल ने 8.2 ओवर में दो विकेट पर 72 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। नीतीश छोटू ने नाबाद 51, अनिल मणि ने 13 रन बनाये। रुपक कुमार चार रन बना कर नाबाद रहे। फील्डिंग के क्षेत्र में अमन पुष्पराज और शिखर का बेहतर प्रदर्शन रहा। लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल को हैट्रिक जीत पर स्कूल की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह और प्राचार्या शालिनी सिंह को टीम को बधाई दी है।
संक्षिप्त स्कोर
डॉन बास्को एकेडमी : 14.1 ओवर में 70 रन पर ऑल आउट प्रकाश 22 रन, अंशुमन 8 रन, विक्रम 7 रन, रुपक कुमार 2/2,शशि भूषण 2/17, राजेश 2/5, नीतीश 1/16, सन्नी 1/8
लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग : 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 72 रन, नीतीश छोटू नाबाद 51 रन, अनिल मणी 13 रन, रुपक नाबाद 4 रन, विक्रम 1/6, नीतीश 1/35