पटना:- इंदु नारायण फाउंडेशन फ़ॉर युथ वेलफेयर के तत्वावधान में पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे 35वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में एसडीवी पब्लिक स्कूल ने संत पाल इंटरनेशनल स्कूल को 30 रनों से और आईकॉन पब्लिक स्कूल ने देव पब्लिक स्कूल को 8 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
पहला सेमीफाइनल
एसडीभी पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 104 रन बनाए। जिसमे नंद किशोर ने 30, उज्जवल सिन्हा ने 22, आयुष ने 13 और एहसान ने 10 रन बनाये। संत पॉल के लिए गेंदबाजी करते हुए मलय राज ने 19 रन देकर 4, धनेश ने 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल 74 रन ही बना सकी। जिसमे अमित ने 24, और आदर्श ने 14 रन बनाए। एसडीभी के लिए गेंदबाजी करते हुए अजीत ने 11 रन देकर 3, नंद किशोर ने 19 रन देकर 2, और एहसान ने 18 रन देकर 2 विकेट लिया और मुकाबले को जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल
देव पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए। जिसमे अमन गुप्ता ने 31, वेदांत ने 26, जिराल ने 17 और रोहित ने 16 रन बनाए। आइकॉन के लिए पंकज ने 18 रन देकर 3, अभिनव ने 9 रन देकर 3, और उत्कर्ष ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइकॉन ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। जिसमे शांतनु चंद्रा ने नाबाद 60 और सौरभ तिवारी ने नाबाद 38 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया।
एसडीवी पब्लिक स्कूल के नन्द किशोर (30 रन बनाए व 2 विकेट) व आईकॉन पब्लिक स्कूल के शांतनु चन्द्रा (60 रन, 1 विकेट) को बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार मन्टू और पूर्व अंतरराष्टीय अंपायर एल पी वर्मा ने मैन आफ द मैच अवार्ड से नवाजा।