पटना:- पटना के गर्दनीबाग में संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के पहले मुकाबले में विद्या मंदिर ने 4 विकेटों से शिवम पब्लिक स्कूल को हराया। वही दूसरे मुकाबले में परमेश्वर राय ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के जूनियर टीम को 35 रनों से हराया।
पहला मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम पब्लिक स्कूल ने सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए। जिसमे रोहित ने 26, और आर्या ने 11 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 43 रन बने। विद्या मंदिर के लिए गेंदबाज़ी करते हुए विशिष्ट ने 23 रन देकर 2, शिवम ने 17 रन देकर 3, शिवम सिंह ने 12 रन देकर 2, और अंश ने 3 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्या मंदिर 6 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। जिसमे शिवम ने 40, रोहित ने 10 और आशीष ने 10 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 39 रन बने। शिवम पब्लिक स्कूल के लिए गेंदबाजी करते हुए शुभ ने 2, सौरव ने 2 और मोहित ने 2 विकेट चटकाए। शिवम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मो.इम्तियाज हुसैन ने दिया।
दूसरा मुकाबला
परमेश्वर राय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 131 रन बनाए। जिसमे आयुष ने 19, ऋषभ ने 13 और सचिन ने 11 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 31 रन बने। एसपीसीए के लिए गेंदबाज़ी करते हुए पीयूष ने 2, ऋषभ ने 2, मंतोष ने 1, विकाश ने 1 और आनंद ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपीसीए की टीम 96 रन ही बना सकी। जिसमे गौतम ने 23, मंतोष ने 18, और पीयूष ने 13 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 24 रन बने। परमेश्वर राय के लिए गेंदबाजी करते हुए सम्राट ने 3, जीशान ने 2, राजवीर ने 1, कार्तिक ने 1 और तुषार ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 35 रनों से जीत लिया। सम्राट को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।