पटना:- पटना के गर्दनीबाग में संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एक लीग मुकाबला और क्वार्टरफाइनल फाइनल मुकाबला खेला गया। अंतिम लीग मैच में आईएसईडी एकेडमी ने कुमार क्लब को 8 विकेटों से हराया और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में परमेश्वर राय फाउंडेशन ने वाईसीसी जूनियर को 35 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहला मुकाबला अंतिम लीग मैच
कुमार क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए। पंकज ने 27, अमन ने 12 और शाहबाज़ ने 11 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 46 रन बने।आईएसईडी एकेडमी के लिए गौरव ने 14 रन देकर 5, रजनीकांत ने 10 रन देकर 1, और रितेश ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आईएसईडी एकेडमी ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमे गौरव ने 69, और शुभम ने 12 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 46 रन बनाए। कुमार क्लब के लिए पंकज ने 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गौरव को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला
परमेश्वर राय फाउंडेशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जिसमे ऋतिक ने 44, प्रियांशु ने 35 और अमन ने 11 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 37 रन बने। वाईसीसी के लिए आर्यन ने 32 रन देकर 2, विक्रम ने 32 रन देकर 2, पीयूष ने 35 रन देकर 1, विनीत ने 23 रन देकर 1 और जय ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वाईसीसी जूनियर ने सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए। जिसमे पीयूष ने 24, आयुष ने 20 और जय ने 17 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 17 रन बने। परमेश्वर राय फाउंडेशन के लिए ऋषभ ने 26 रन देकर 5, ज़ीशान ने 33 रन देकर 2, तुषार ने 19 रन देकर 1, और कार्तिक ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाए। ऋषभ को शानदार प्रदर्शन के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय ने दिया।





फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


