पटना:- पटना के गर्दनीबाग में संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दूसरे क्वार्टरफाइनल में युथ क्रिकेट एकेडमी वाईसीए को 56 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज के दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने आईसेड को 6 विकेटों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पहला मुकाबला
युथ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। जिसमे बंटी ने 75, धनंजय ने 25, मोहित ने 22, और आयुष ने 23 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 30 रन बने। वाईसीए के सोनू को तीन सफलता हाथ लगी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाईसीए ने सभी विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। जिसमे सत्यम ने 33, सोनू ने 24, और शुभम ने 17 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 31 रन बने। युथ क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए अमरजीत को 2, रोहित को 2, दीप को 1, सत्यम को 1, याकूब को 1 और आयुष को 1 सफलता हाथ लगी। युथ क्रिकेट एकेडमी ने इस मुकाबले को 56 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बंटी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशुतोष कुमार सिन्हा ने दिया।
दूसरा मुकाबला
आईसेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 79 रन ही बनाये। जिसमे गौरव ने 48 और अतिरिक्त के सहारे 19 रन बने। सरदार पटेल एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने 3, नैतिक ने 3, हर्ष ने 2 और विकाश ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरदार पटेल एकेडमी ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सरदार पटेल के लिए फ़ज़ल रहमान ने 45 और अतिरिक्त के सहारे 18 रन बने। आईसेड के लिए गेंदबाजी करते हुए आयुष ने 2, गौरव और रितेश ने 1-1 विकेट चटकाए। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के अभिषेक को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।