पटना:- डॉन बॉस्को एकेडमी की मेजबानी में चल रहे सातवें सराफीम मेमोरियल आमंन्नण इंटर स्कूल स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार (21 मार्च, 2021) को खेले गए मैच में लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल (एलएमसी) ने संत पॉल हाईस्कूल, पटना को 3 रन से पराजित कर लगातार चौथी जीत दर्ज की और फाइनल का टिकट कटाया। एलएमसी के रेहेन दास गुप्ता को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉन बास्को एकेडमी के उप प्राचार्य एरिक रोजारियो ने प्रदान किया।
लोहियानगर माउंट कार्मेल स्कूल, कंकड़बाग के कप्तान रुपक कुमार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 15.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन बनाये। रेहेन दास गुप्ता ने 53, अनिल ने 25, रुपक ने 12 रन बनाये। संत पॉल हाईस्कूल की ओर से केन्नी ने 17 रन देकर 3, शंभु ने 11 रन देकर 2 और सूरज ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में संत पॉल हाईस्कूल, पटना की टीम निर्धारित 16 ओवर में नौ ओवर में 9 विकेट पर 107 रन ही बना सकी। संजीव ने 25, अश्विनी ने 35, इंद्रजीत ने 15 रन बनाये। कप्तान रुपक कुमार ने 14 रन देकर चार विकेट चटकाये। रेहेन दास गुप्ता ने 27 रन देकर 3, राजेश ने 19 रन देकर 1 और सन्नी ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल को जीत पर स्कूल की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह और प्राचार्या शालिनी सिंह को टीम को बधाई दी है।