पटना:- कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सरदार पटेल स्पोर्ट्स एकेडमी ने अपने नाम किया। फाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने अंशुल क्रिकेट एकेडमी को 22 रनों से हराकर टूर्नामेंट को जीत लिया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में बुधवार को संपन्न इस टूर्नामेंट में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 25 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन बनाये। विशाल ने दो चौका व 5 छक्कों की मदद से 40, सुल्तान ने सात चौकों व 1 छक्का की मदद से 48, दीपक ने दो चौकों की मदद से 13, रोहित ने दो चौका की मदद से 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 30 रन बने। सौरभ ने 19 रन देकर दो विकेट, तक्षशिल ने 58 रन देकर दो , गौतम ने 14 रन देकर दो, अरुण ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाये। रन आउट 1 प्लेयर हुए।
जवाब में अंशुल क्रिकेट एकेडमी की टीम 23.1 ओवर में 145 रनों पर ऑल आउट हो गई। अनमोल ने चार चौकों व 1 छक्का की मदद से 35, सिद्धार्थ ने सात चौकों की मदद से 29, अमन ने दो चौकों की मदद से 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 30 रन बने। नैतिक ने 21 रन देकर 3, रोहित ने 10 रन देकर 2, कुमार शान ने 14 रन देकर दो, विकास ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये। दो प्लेयर रन आउट हुए। नैतिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ियों को वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, अश्विनी शर्मा (मार्केटिंग हेड जीएनओआईटी), टर्निंग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा और भाजपा पटना महानगर के संयोजक सुमित शर्मा ने पुरस्कृत किया।
टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट बैट्समैन : मंजीत (सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बॉलर : अरुण (अंशुल क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट विकेटकीपर : रुद्रा (क्रिकेट एकेडमी ऑफ गुलजारबाग)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : हर्षित (अंशुल क्रिकेट एकेडमी)
फाइनल मैन ऑफ द मैच : नैतिक (सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी)







लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


