February 23, 2025
No Comments
पटना: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में तीसरे वार्षिकोत्सव “सिम्फनी 2024-25 – जहाँ विश्व की समरसता है” का भव्य आयोजन 23 फरवरी 2025, रविवार को विद्यालय परिसर में संध्या 5:00 बजे से किया गया। इस समारोह में कक्षा तीसरी व चौथी के विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान, शिक्षा, नृत्य, कला और विभिन्न प्रतिभाओं का अद्भुत प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई.ए.एस. डॉ. विवेक कुमार सिंह की उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और बढ़ गई। दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ प्रो-वाइस चेयरमैन श्री अमित प्रकाश, प्रधानाचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड, डेप्युटी हेड मो. अशफाक इक़बाल और प्राथमिक वर्ग की डायरेक्टर सुश्री गीता एस. ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में रंगारंग नृत्य, संगीत, नाटक, योग, जिम्नास्टिक और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण शामिल रहा। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं की वर्ष भर की उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरण भी किया गया। समारोह का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस शानदार कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की। आयोजन के दौरान सर्वधर्म समभाव और “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना को साकार किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।