रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 13वें मुकाबले में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने अपनी क्लास दिखाते हुए जबरदस्त अर्धशतक पारियां खेली, जिसकी बदौलत इंडिया लेजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 56 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।
इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 204-3 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीक लेजेंड्स 148-7 का स्कोर ही बना पाई। युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इंडिया लेजेंड्स पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उन्होंने वीरेंदर सहवाग (6) का विकेट 16 के स्कोर तक ले लिया था। यहां से टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर और एस ब्रदीनाथ ने 95 रनों की साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर 100 का स्कोर 100 के पार लेकर गए और टीम को मजबूत स्थिति में लेकर गए। सचिन तेंदुलकर ने 37 गेंदों में 9 चौके और एक छ्क्के की मदद से 60 रन बनाए और 111 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके तुरंत बाद बद्रीनाथ भी चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए और उन्हें बाहर जाना पड़ा।
युवराज सिंह पारी की शुरुआत में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन यूसुफ पठान ने 10 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाते हुए रनों की गति को कम नहीं होने दिया और वो 141 के स्कोर पर आउट हुए। यहां से युवराज सिंह ने मोर्चा संभाला और पहले जेंडर डी ब्रुइन के ओवर में लगातार चार गेंदों में 4 छक्के लगाए। युवी (22 गेंदों में 52* रन, 2 चौके और 6 छक्के) ने सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उनकी तूफानी पारी की बदौलत ही भारत ने 204-3 का स्कोर खड़ा किया। मनप्रीत गोनी ने भी अंत में 9 गेंदों में एक छक्के की मदद से 16* रन बनाए।
205 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। एंड्रू पुटिक (35 गेंदों में 41 रन) और मोर्ने वैन विक (35 गेंदों में 48 रन) ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवरों में 87 रन जोड़े। यहां से भारतीय स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की, जिसके आगे दक्षिण अफ्रीका की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। अंत में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स की टीम 148-7 का स्कोर ही बना पाई। कप्तान जोंटी रोड्स (21 गेंदों में 22* रन) अंत तक नाबाद रहें, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। इंडिया लेजेंड्स के लिए यूसुफ पठान ने 3, युवराज सिंह ने 2, प्रज्ञान ओझा और विनय कुमार ने एक-एक विकेट लिया।