पटना:- इंदु नारायण फाउंडेशन फ़ॉर युथ वेलफेयर के तत्वावधान में पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे 35वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में संत.पॉल इंटरनेशनल स्कूल ने एसभीएम पब्लिक स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि चौथे और अंतिम क्वार्टरफाइनल मुकाबले में देव पब्लिक स्कूल ने ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल को 96 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
संत.पॉल इंटरनेशनल स्कूल बनाम एसभीएम पब्लिक स्कूल
संत.पॉल इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जिसमे प्रतीक ने 61, आदित्य ने 43 और अंकुश ने 20 रन बनाए।एसभीएम पब्लिक स्कूल के लिए रघुवेन्द्र ने 18 रन देकर 3, याकूब ने 28 रन देकर 2, अशोक ने 45 रन देकर 1 और सूरज आर्या ने 41 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसभीएम पब्लिक स्कूल 7 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी और मुकाबले को 5 रनों से गंवा दिया। जिसमे रघुवेन्द्र ने 24, अर्नाल्ड टोप्पो ने 21, अमित ने 19 और यश राज ने 14 रन बनाए। संत पॉल के लिए अनीश ने 21 रन देकर 2, सोनू ने 22 रन देकर 2, मलय राज ने 17 रन देकर 1, और आदित्य राज ने 15 रन देकर 1 विकेट लेकर रोमांचक मुकाबले को जीत लिया। प्रतीक को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
देव पब्लिक स्कूल बनाम ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल
देव पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जिसमे नमन गौरव ने 83, जिराल पटेल ने 37, नावेद ने 31 और अमन गुप्ता ने 28 रन बनाए। ज्ञान गंगा के लिए गेंदबाज़ी करते हुए सूचित ने 46 रन देकर 3, और सम्पूर्ण ने 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल मात्र 106 रन ही बना सकी। जिसमे सम्पूर्ण ने 24, सूचित ने 17, कासिफ ने 15, और शिव मणि ने 14 रन बनाए। देव पब्लिक स्कूल के लिए गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 24 रन देकर 3, हिमांशु ने 10 रन देकर 2, जिराल ने 12 रन देकर 1, रौशन ने 18 रन देकर 1, और मयंक ने 22 रन देकर 1 विकेट लेकर मुकाबले को 96 रनों से जीत लिया। नमन गौरव को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कल का मैच
पहला सेमीफाइनल:- संत.पॉल स्कूल बनाम एसडीभी पब्लिक स्कूल
दूसरा सेमीफाइनल:- देव पब्लिक स्कूल बनाम आइकॉन