आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में इस साल भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली की अगुआई करेंगे। इस साल के आईपीएल को शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय है, जिससे पहले दिल्ली ने अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है।
इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए श्रेयस
दरअसल दिल्ली के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे। श्रेयस ने पहले वनडे में बॉल को रोकने के चक्कर में डाइव लगाई जिसके बाद उनके कंधे में चोट आ गई। श्रेयस को इस चोट के बाद पूरी सीरीज और आईपीएल 2021 से बाहर होना पड़ा है। बता दें कि श्रेयस अय्यर ने दिल्ली को पिछले साल पहले बार आईपीएल फाइनल तक पहुंचाया था। लेकिन बदकिस्मती से वे इस साल आईपीएल में नहीं दिखेंगे।
पंत बने कप्तान
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद लगातार ये अनुमान लगाए जा रहे थे कि दिल्ली की कप्तानी अब कौन करेगा। कुछ दिग्गजों का मानना था कि स्टीव स्मिथ या फिर रविचंद्रन अश्विन को कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि कुछ का कहना था कि अजिंक्य रहाणे भी दिल्ली की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन अंत में पंत को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। पंत पिछले काफी समय से दिल्ली की टीम से जुड़े हैं और आने वाले समय में वे भारत का भविष्य हैं, ऐसे में दिल्ली की मैनेजमेंट ने ये एक अच्छा फैसला लिया है।