वैशाली:- वैशाली जिला क्रिकेट लीग में आज का दूसरा मैच सोनपुर रेलवे स्टेडियम में डीएसए सोनपुर और सूरजदेव फाउंडेशन के बीच खेला गया। डीएसए सोनपुरने 112 रनों से सूरजदेव फाउंडेशन को हराया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सोनपुर के सलामी बल्लेबाज राकेश ने 39 रन और संतोष ने 26 रन बनाकर बढ़िया शुरुआत दी। इन दोनो को आउट होने के बाद राहुल ने 57 रन ,फैज अली खान ने 24, और राजू यादव ने 21 रन बनाये और टीम के स्कोर को 211 रनों तक पहुँचाया। सूरजदेव फाउंडेशन की तरफ से आदित्य ने 2 ,रत्नेश ने 2 , अभिषेक ने 1, और गुलाम ने 1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजदेव फाऊंडेशन के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। साहिल ने 25 रन, आदित्य पांडे ने 12 रन और निचले क्रम के गुलाम रब्बानी ने 18 रन को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए। पूरी टीम 25 ओवर में मात्र 99 रन पर ढेर हो गयी। डीएसए सोनपुर के तरफ से फैज ने 2 ,संतोष ने 2 ,राहुल ने 2, राजू ने 1, चंदन ने 1 ,पांडे ने 1 और समशेर ने 1 विकेट लिए। डीएसए के राहुल मिश्रा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।