वैशाली :- बिहार के क्रिकेटरों को बेहतर ट्रेनिंग सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से वैशाली के बिदुपुर में साई स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ एवं उद्घाटन 27 मार्च को किया जाएगा। इस एकेडमी में लड़कों के साथ-साथ लड़कियों के ट्रेनिंग के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में एकेडमी के सचिव ने बताया कि एकेडमी वो सारे सुविधा उपलब्ध है, जो एक उच्च स्तरीय खिलाड़ी को प्रदान की जाती है। यह एकेडमी सारे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। टर्फ विकेट के साथ बॉलिंग मशीन की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा अभ्यास के लिए दो टर्फ विकेट भी है और उसके साथ दूधिया रोशनी में अभ्यास का उत्तम प्रबंध है।
उन्होंने कहा कि यहाँ इंडोर प्रैक्टिस की भी व्यवस्था भी है। इस एकेडमी में लड़कियों के ट्रेनिंग लिए अलग व्यवस्था की गई है। जिससे लड़कियां भी लड़कों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके। उन्होंने कहा वैशाली में इस तरह की सुविधाएं बहुत कम एकेडमी के पास है।
उन्होंने बताया कि यहां खिलाड़ियों के लिए दिन व रात में ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध है। इस एकेडमी में खिलाड़ियों के रहने एवं खाने का उत्तम प्रबंध है। उन्होंने कहा कि शहर के खिलाड़ियों को वो सारे सुविधा आसानी से मिल जाती है, लेकिन अब गांव के खिलाड़ियों को वो सारी सुविधा मिलेगी, जिससे पहले वो वंचित रह जाते थे।
साई क्रिकेट एकेडमी का कोच प्रवीण कुमार सिन्हा को बनाया गया। जो बिहार के स्टेट पैनल अंपायर है और इन्होंने टी-10 और बिहार के घरेलू क्रिकेट में कोचिंग देकर अपने नाम का लोहा मनवाया है। इस एकेडमी के संदर्भ में प्रवीण सिन्हा ने कहा कि खिलाड़ियों को अब वन ऑन वन एडवांस कोचिंग सेशन भी दिया जाएगा। इस एकेडमी में सप्ताह के एक दिन खिलाड़ियों को मोटिवेशन प्रदान किया जाएगा, जिससे उनका व्यक्तित्व निखर सके।
जैसा कि हम सब जानते है कि बिहार में देर से सही लेकिन क्रिकेट पटरी पर आ गयी है। जिससे बिहार के खिलाड़ियों को लाभ होगा। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अब बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत है, जिससे खिलाड़ी जिला, राज्य और देश का नाम रोशन कर सके।