रायपुर:- इंडिया लेजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 5वें मुकाबले में बांग्लादेश लेजेंड्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। बांग्लादेश लेजेंड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों पर सिमट गई, जिसे इंडिया लेजेंड्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 10.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
बांग्लादेश लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनके सलामी बल्लेबाजों ने इसे सही भी साबित किया। नजीमुद्दीन (49) और जावेद ओमर (12) ने पहले विकेट के लिए 8 ओवरों में 59 रन जोड़े। एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाएगी। हालांकि इंडिया लेजेंड्स को टीम के स्पिनर्स ने मैच में वापसी कराई और बांग्लादेश की पारी की बुरी तरह लड़खड़ा गई। बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर खेलने में नाकाम रही और 19.4 ओवरों में 109 रनों पर सिमट गई। उनके 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।
इंडिया लेजेंड्स के लिए प्रज्ञान ओझा ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट, युवराज सिंह ने 3 ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा युवी ने एक शानदार रनआउट भी किया। भारत के लिए विनय कुमार ने भी 2 विकेट लिए, तो मनप्रीत गोनी और यूसुफ पठान को एक-एक विकेट मिला।
110 रनों का पीछा करते हुए वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने इंडिया लेजेंड्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने अपनी पहली-पहली गेंद पर चौका लगाया। इंडिया ने 3.5 ओवरों में ही 50 का आंकड़ा बिना कोई विकेट गंवाए पार कर लिया। सहवाग ने 20वीं गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने 8.5 ओवरों में शतकीय साझेदारी को पूरा किया। अंत में सचिन तेंदुलकर (26 गेंदों में 33* रन, 5 चौके) और वीरेंदर सहवाग (35 गेंदों में 80* रन, 10 चौके और 5 छक्के) ने इंडिया लेंजेंड्स को 10.1 ओवरों में 10 विकेट से जबरदस्त जीत दिलाई। सहवाग ने छक्का लगाते हुए इंडिया को यह जीत दिलाई।