पटना:- 1 अप्रैल 2021 से राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित होने वाली बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम वशिष्ठ नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर है। जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है और चार – चार टीमों को पुल- (ए) व पुल – (बी) में बांटा गया है।
जिसकी जानकारी देते हुए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि पुल – (ए) में अंशुल होम्स, श्याम स्टील नालंदा, अतुल्यबानी मिथिला और बिहार मावेरिक्स को रखा गया है। जबकि पुल – (बी ) में देवराज शाहाबाद, मैजिस्टिक कोशी, रूबन पाटलिपुत्र और बीएसपीएचसीएल को शामिल किया गया है।
जिनका मुकाबला 1 अप्रैल 2021 से 9 अप्रैल 2021 तक खेला जाएगा जो निम्नलिखित इस प्रकार है:-
1 अप्रैल को अंशुल होम्स और श्याम स्टील नालंदा के बीच प्रथम व उद्घघाटन मुकाबला खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला अतुल्यबानी मिथिला और बिहार मावेरिक्स के बीच खेला जाएगा।
2 अप्रैल 2021 को प्रथम मुकाबला अंशुल होम्स और अतुल्यबानी मिथिला के साथ खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला श्याम स्टील नालंदा और बिहार मावेरिक्स के साथ खेला जाएगा।
3 अप्रैल 2021 को प्रथम मुकाबला बिहार मावेरिक्स और अंशुल होम्स के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला श्याम स्टील नालंदा और अतुल्यबानी मिथिला के साथ खेला जाएगा।
5 अप्रैल 2021 को प्रथम मुकाबला देवराज शाहाबाद और मैजेस्टिक कोशी के साथ खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला रूबन पाटलिपुत्र और बीएसपीएचसीएल के साथ खेला जाएगा।
6 अप्रैल 2021 को प्रथम मुकाबला देवराज शाहाबाद और रूबन पाटलिपुत्र के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला मैजेस्टिक कोशी और बीएसपीएचसीएल के साथ खेला जाएगा।
लीग मैच के आखिरी दिन 7 अप्रैल को प्रथम मुकाबला देवराज शाहाबाद और बीएसपीएचसीएल के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला रूबन पाटलिपुत्र और मैजेस्टिक कोशी के साथ खेला जाएगा।
8 अप्रैल 2021 को पुल – ए और पुल – बी में सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रथम व द्वितीय स्थान पर काबिज होने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला पुल- ए के प्रथम व पुल – बी के द्वितीय स्थान पर काबिज रहने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पुल – बी के प्रथम व पुल – ए के द्वितीय स्थान पर काबिज रहने वाली टीम के साथ खेला जाएगा।
इस पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष कर फाइनल में प्रवेश करने वाली दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच 9 अप्रैल 2021 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
जिसका सफल आयोजन के लिए डायरेक्टर ऑफ द टूर्नामेंट अजय नारायण शर्मा के दिशा- निर्देश में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव पवन कुमार सिंह, टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती, अनुशासन समिति के चेयरमैन अनिल कुमार नाग, मेडिकल कमेटी के चेयरमैन डॉ रत्नेश कुमार, लीगल कमेटी के चेयरमैन जगन्नाथ सिंह, स्वागत समिति के चेयरमैन अर्चना राय भट्ट व मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने आज होली का त्योहार समाप्त होते ही अपने-अपने कार्यों में लगकर कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि देवराज शाहाबाद की टीम में कुमार निशांत (कप्तान) रणजी क्रिकेटर, शुभम कुमार, श्रमण निग्रोध (उप कप्तान), प्रशांत श्रीवास्तव, धनेश चौहान (बिहार अंडर-19 स्टेट प्लेयर), आमोद यादव (रणजी क्रिकेटर), शशांक उपाध्याय (बिहार अंडर-19 स्टेट प्लेयर), आदित्य पांडे, शिशिर साकेत, गौतम सिंह, राहुल कुमार, साकिब हुसैन, आकाश सिंह, आशुतोष, सानू कुमार मुख्य टीम का हिस्सा होंगे। जबकि प्रेम प्रियांक, आदित्य सोनी और विजय यादव स्टैंड बाय होंगे।
वहीं अंशुल होम्स कि टीम में राजू कुमार, सुफियान आलम, विजय भारती (रणजी क्रिकेटर), वरुण राज (कप्तान, विकेटकीपर) अमरजीत राय, मुकेश कुमार, इकबाल राशिद, पुरुषोत्तम कुमार, तारीक जमील, गौरव कुमार, सुशांत सिंह, नवनीत झा, विनीत चौहान (बिहार अंडर -23 स्टेट प्लेयर), आकाश कुमार सिंह (अंडर-19 स्टेट प्लेयर), रितिक कुमार (अंडर-19 स्टेट प्लेयर) को मुख्य टीम में शामिल किया गया है। जबकि अमित राज और पीयूष यादव को स्टैंड बाय में जगह मिली है। शेष अन्य टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कल कर दी जाएगी।