अहमदाबाद में खेले गए पांचवें टी20 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराया और पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्ज़ा किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 224/2 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड 188/8 का स्कोर ही बना सकी। भुवनेश्वर कुमार (2/15) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द चुना गया, वहीं पांच मैचों में तीन अर्धशतक के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ और केएल राहुल की जगह टी.नटराजन को मौका दिया गया। भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली ओपनिंग के लिए आये और पहले विकेट के लिए दोनों ने सिर्फ 9 ओवर में ही 94 रन जोड़े।
रोहित शर्मा ने 30 गेंदों में अपना 22वां अर्धशतक लगाया और 34 गेंदों में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से 64 रनों की धुआंधार पारी खेली। भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में 60 रन बनाये थे और रोहित के आउट होने के बाद भारत ने 10वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों में 32 रनों की धुआंधार पारी खेली और विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 14वें ओवर में आदिल रशीद ने सूर्यकुमार यादव को 143 के स्कोर पर आउट किया और भारत को दूसरा झटका लगा।
15वें ओवर में कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया।विराट कोहली ने 36 गेंदों में अपना 28वां अर्धशतक लगाया। 19वें ओवर में कोहली और हार्दिक ने भारतीय टीम को 200 के पार पहुंचाया। विराट कोहली ने 52 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाये, वहीं हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 39 रनों की धुआंधार पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े और आखिरी पांच ओवर में भारतीय टीम ने 67 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और आदिल रशीद ही एक-एक विकेट ले सके।
बड़े लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा और जेसन रॉय खाता खोले बिना ही भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद डेविड मलान और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 130 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम की जीत की उम्मीदों को बनाये रखा। मलान ने 46 गेंदों में 68 और बटलर ने 34 गेंदों में 52 रनों की धुआंधार पारी खेली।
भारतीय टीम को 13वें ओवर में बड़ी सफलता मिली और भुवनेश्वर कुमार ने बटलर को आउट करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। यहाँ से इंग्लैंड की पारी पूरी तरह से भटक गई और 12 रनों के अंदर उन्होंने चार विकेट गँवा दिए। बटलर और मलान के जॉनी बेयरस्टो 7 और इयोन मॉर्गन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। 19वें ओवर में 166 के स्कोर पर टी.नटराजन ने बेन स्टोक्स (14) को भी आउट किया और इंग्लैंड को सातवां झटका लगा। उसी ओवर में जोफ्रा आर्चर भी 1 रन बनाकर रन आउट हुए और आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन भी 11 रन बनाकर आउट हो गए।
इंग्लैंड की टीम का स्कोर 20 ओवर में 188/8 रहा। सैम करन ने तीन गेंदों में नाबाद 14 रन बनाये, वहीं आदिल रशीद खाता खोले बिना नाबाद रहे। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देते हुए दो विकेट लिए।
विराट कोहली ने सीरीज में सबसे ज्यादा 231 रन बनाये, वहीं शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए।







नवीन जमुआर ने कहा कि बीसीए के चुनाव पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत कराए जाएंगे, ताकि संघ में स्थिरता और निष्पक्ष प्रशासन की स्थापना हो सके।

