बिहार:- बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा 27वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) का आयोजन 18 से 20 मार्च तक कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर (वैशाली) में किया जायेगा जिसमें राज्य संघ से मान्यता प्राप्त जिला व संस्थानों की टीमें सहभागिता करेगी।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार के देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गयी है। चैंपियनशिप के मैचों का आयोजन दिवा-रात्रि में किया जायेगा। चैंपियनशिप के सभी मैचों का आयोजन राष्ट्रीय नियमानुसार होगा।
चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास आधार कार्ड का फोटोकॉपी व 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना अनिवार्य है। साथ हीं साथ भारत सरकार व बिहार सरकार द्वारा जारी कोविड -19 के लिए जारी दिशा- निर्देशों पालन करना आवश्यक होगा।
श्री शंकर ने यह भी बताया कि इसी राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम का चयन किया जायेगा जो 31 मार्च से 4 अप्रैल तक जयपुर ( राजस्थान ) में आयोजित होने वाली 66वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।