बिहार:- बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा कुशवाहा आश्रम हाजीपुर में आज से शुरू हुए 27वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरुष व महिला ) के पुरूष वर्ग के उदघाटन मैच में पुलिस एकेडमी,पटना ने दरभंगा को 35-26,35-26 से एवं महिला वर्ग के पहले मैच में सारण ने सिवान को 35-32,35-33 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया।
इससे पूर्व तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन कला,संस्कृति एवं खेल विभाग, बिहार सरकार के मंत्री आलोक रंजन झा ने दीप प्रज्वलित, नारियल फोड़कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। राज्य के 23 विभिन्न जिलों से सहभागिता कर रहे खिलाड़ियों, पदाधिकारियों एवं खेलप्रमियों को संबोधित करते हुए कला, संस्कृति एवं खेल विभाग, बिहार सरकार के मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा बॉल बैडमिंटन खेल के विकास हेतु हर संभव मदद किया जायेगा।बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं किया जायेगा। खेल कूद मनुष्य के अभिन्न क्रिया है। मनुष्य के सर्वांगीण विकास में खेलकूद की अहम भूमिका है।
विशिष्ट अतिथि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि बॉल बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों अतिशीघ्र पटना में प्रकोष्ठ की ओर से सम्मानित किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि लालगंज विधायक संजय सिंह,पूर्व प्रत्याशी वैशाली विधानसभा अजय कुशवाहा, पूर्व प्रत्याशी महुआ विधानसभा डॉ.आसमां खातून,पूर्व नगर परिषद सोनपुर अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट, आम जनमत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान,राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर, अध्यक्ष जिला कुशवाहा संघ आरपी रत्नाकर, महामंत्री जिला कुशवाहा संघ अनिल चंद्र कुशवाहा वैशाली जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश थे। समारोह की अध्यक्षता बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने किया। अतिथियों का स्वागत जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष राजेश सुभांगी ने किया। मंच संचालन पूर्वी चम्पारण जिला के सचिव दीपक सिंह कश्यप ने किया।
इस अवसर पर मलखंब एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव प्रवीण मिश्रा, क्रीड़ा भारती के सह संयोजक संजीव कुमार,राजेंद्र बनफूल सहित सभी जिला के सचिव एवं अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।
आज खेले गए अन्य मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे –
पुरूष वर्ग – बेगूसराय ने भागलपुर को 35-27,35-28 से,सिवान ने मधेपुरा को 35-26,35-33 से हराया।
महिला वर्ग – वैशाली ने पुलिस एकेडमी को 35-26,35-26 से पराजित किया।