जहानाबाद:- आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम शहर के डा.वाई. के. शेखर रेड्डी अय्यर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय डा.वाई.के.शेखर रेड्डी अय्यर मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जहानाबाद जिला के साई क्रिकेट क्लब को प्रवेश मिला है।
इस टूर्नामेंट में एक टीम को कुल पांच टी-20 मैच दिए जायेगें।इस महामुकाबले में देश के कुल 32 टीमें अपना जलवा बिखेरने पहुंच रही हैं। इसकी जानकारी साईं क्रिकेट क्लब के कोच मनोज खाटेकर जी ने दी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की संख्या और कोविड़-19 में लगातार वृद्धि होने की वजह से फाइनल टीम बनने में देरी हो रही थी। जिन खिलाड़ियों की सूची जारी की जा रही है उन सभी प्लेयर्स को अगले दो दिनों के अंदर अपना कोविड का जांच कराना होगा। जिन खिलाड़ियों का रिपोर्ट नेगेटिव आएगा वही खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगे। बहरहाल सभी प्लेयर्स को इसकी सूचना दी जा चुकी है।
इस टीम के साथ मैनेजर के रूप में लव कुमार, जबकि टीम के मेंटर अजित कुमार को बनाया गया है। साईं क्रिकेट क्लब की टीम चार अप्रैल को पटना जंक्शन से विशाखापटनम के लिए रवाना होगी। जाने वाली टीम कुछ इस प्रकार है::
गणेश कुमार(कप्तान), पीयूष पटेल, विवेकानंद, अभितोश राज, कुमार शुभम, कुमार श्रेय, दिव्यांश राज, हर्षित आनंद (विकेट कीपर), अपूर्व मिश्रा(उप कप्तान), ए.एस.गौरव, रजनीश कुमार, अंकित ठाकुर, राजेश कुमार(विकेट कीपर), नीरज कुमार, मो•जीशान, शुभम समदर्शी, और विकाश कुमार।
सभी खिलाड़ियों को कल सुबह किसी भी हालत में टीम के कोच, मेंटर या टीम के साथ जा रहे मैनेजर से सम्पर्क करें। दो और तीन अप्रैल को जहानाबाद के एरोड्राम स्टेडियम में अभ्यास मैच रखा गया है। उसी दिन सभी प्लेयर्स को अपना रिपोर्ट और noc का प्रमाण देना होगा। याद रहे किसी भी कारण से कोई भी प्लेयर्स अपनी उपलब्धता दर्ज नहीं कराते हैं तो उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।