पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम इंग्लैंड को 66 रनों से हराया। भारत की टीम ने 5 विकेट पर 317 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रन बनाकर आउट हो गई।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 64 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन विराट कोहली और धवन ने मोर्चा संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। कोहली के 56 रन बनाकर आउट होने पर भारतीय टीम के कुछ विकेट जल्दी गिरे। शिखर धवन शतक के करीब जाकर 98 रन पर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 6 और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद पहला मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने प्रभावित किया और कुछ आकर्षक शॉट खेले। केएल राहुल ने दूसरे छोर पर खड़े होकर शानदार बल्लेबाजी की। क्रुणाल पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद केएल राहुल ने भी 39 गेंद पर फिफ्टी पूरी की। दोनों ने छठे विकेट के लिए अविजित शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल से निकालते हुए 5 विकेट पर 317 रन के स्कोर तक पहुंचाया। पांड्या ने 31 बॉल पर नाबाद 58 और केएल राहुल ने 43 बॉल पर नाबाद 62 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 3 और मार्क वुड ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बेहतरीन शुरुआत की। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़े, तब लग रहा था कि टीम इंडिया जल्दी ही मुकाबला हार जाएगी लेकिन यहाँ से वापसी हुई। जेसन रॉय 46 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद बेन स्टोक्स 1 और बेयरस्टो 94 रन बनाकर आउट हुए और इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई। इयोन मॉर्गन ने टिकने का प्रयास किया लेकिन 22 रन बना पाए। जोस बटलर महज 2 रन बनाकर आउट हो गए।
शार्दुल ठाकुर ने मॉर्गन और बटलर को एक ही ओवर में आउट कर भारतीय टीम के पक्ष में मैच को मोड़ दिया। मोईन अली ने कुछ बेहतर शॉट खेले लेकिन वह भी 30 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह से पूरी इंग्लिश टीम 251 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर ने 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट चटकाए।