पटना:- बीसीसीआई द्वारा आगामी आयोजित होने वाली वीनू मांकड़ अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली बिहार टीम का गठन को लेकर आज दिनांक 8 मार्च को बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में अंतर जोनल ट्रायल मैच का आयोजन राजधानी के स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम और सोनपुर खेल मैदान में किया गया।
जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि आज पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में सेंट्रल जोन और मिथिला जोन के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें मिथिला जोन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम अनिकेत कुमार के 67 गेंदों पर 5 चौके और तीन छक्कों के सहारे 69 रनों की अर्धशतकीय पारी, गुलशन कुमार के 25 रन, राजा कुमार के 22 रन और विश्वजीत के 11 रनों के सहारे निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए और मिथिला जोन के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा।
मिथिला की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रहे राहुल किशोर ने 7 ओवर में दो मैडेन के साथ केवल 16 रन खर्च कर चार बहुमूल्य विकेट झटके। जबकि विशाल राज, प्रेम प्रियांक, देवांग और आर्या को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जवाब में मिथिला जोन के बल्लेबाज आयुष ने 90 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के के सहारे 86 रन बनाए। जबकि भरत कुमार ने 42 रन और आदित्य ने 19 रनों का योगदान देते हुए टीम को 39.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
वही सेंट्रल जोन के गेंदबाज नवनीत और सुमित ही सफल गेंदबाज रहे जिन्हें 1-1 सफलता हाथ लगी और मिथिला जोन ने सेंट्रल जोन को 7 विकेट से पराजित कार इस मैच को अपने नाम कर लिया।
वेस्ट जोन और मगध जोन के बीच आज का दूसरा मुकाबला सोनपुर के खेल मैदान में खेला गया। जिसमें वेस्ट जोन ने मगध जोन को 19 रनों से मात देते हुए इस मैच को अपने नाम कर लिया।
वेस्ट जोन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अभिषेक कुमार के 96 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी, मनीष कुमार यादव के 102 गेंदों पर 43 रन की पारी और राजू कुमार के 14 रन की उपयोगी पारी के सहारे 47 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए और मगध जोन के सामने जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य रखा। इससे पहले मगध जोन के गेंदबाज मोहम्मद आकिब ने 30 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। जबकि राजपाल ने 20 रन देकर तीन सफलता हासिल की और सूरज विजय को एक सफलता हासिल हुई।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगध जोन की पूरी टीम वेस्ट जोन के फिरकी गेंदबाज प्रशांत श्रीवास्तव के सामने असहज दिखे और प्रशांत ने 10 ओवरों में दो मैडेन ओवर के साथ किफायती गेंदबाजी करते हुए एक 30 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट झटकते हुए मगध जोन की पारी को तहस-नहस कर दिया जिसका साथ आरिफ रिजवान ने 10 ओवर में 18 रन देकर दो सफलता हासिल कर दिया। जबकि अंकुर राय और राजू ने एक-एक विकेट झटकते हुए मगध जोन को 131 रन पर समेट दिया और इस मैच को 19 रन से जीत दर्ज कर अपने नाम कर लिया।
मगध जोन की ओर से दीपक यादव ने 36 रन, आर्यन ने 24 रन, यशराज सिंह ने 13 रन , नमन ने 14 रन और राज्यपाल ने 15 रनों का योगदान दिया। लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम जीत दिलाने में नाकाम रहे।