पटना:- बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में खेले जा रहे अंतर जोनल ट्रायल मैच के तीसरे दिन आज मैच स्थल मोइनुल हक स्टेडियम पटना पर मिथिला और सीमांचल जोन के बीच मुकाबला खेला गया । जबकि मैच स्थल सोनपुर खेल मैदान पर अंगिका और वेस्ट जोन के बीच मुकाबला खेला गया।जिसमें मिथिला ने सीमांचल को 3 विकेट से और वेस्ट जोन ने अंगिका को 10 रन से पराजित किया।
जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि मैच स्थल पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मिथिला और सीमांचल के बीच खेले गए इस मुकाबले में मिथिला ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और सीमांचल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमांचल के बल्लेबाज अभिषेक बाबू के 68 रनों के आर शतकीय पारी और गौरव राज के 24 रन व कुमार सतविक के 15 रन की उपयोगी पारी के सहारे अपने सभी विकेट खोकर 43.4 ओवरों में 167 रन बनाए और जीत के लिए मिथिला जोन के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा।
मिथिला जोन की ओर से गेंदबाज मोहित कुमार ने 42 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। जबकि गौतम सिंह और राहुल किशोर को दो-दो सफलता हासिल हुई।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिथिला जोन के बल्लेबाज मोहित कुमार के 26 रन, राहुल किशोर के 25 रन, मयंक कुमार के 23 रन और भरत कुमार व आयुष लोहारुका के बीच 20-20 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 45.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर 168 रन बनाकर विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
सीमांचल की ओर से गेंदबाजी कर रहे उत्तम कुमार ने 32 रन देकर तीन विकेट झटके। जबकि नेहाल श्रीवास्तव को दो और राहुल कुमार सिंह व रवि कुमार को एक-एक सफलता हासिल हुई।
मैच स्थल सोनपुर खेल मैदान पर खेले गए मुकाबला में वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में फहीम अनवर के 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी और एजाज अंसारी के 54 रनों की अर्धशतकीय पारी व अभिषेक कुमार के 30 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 8 विकेट खोकर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए अंगिका के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा। अंगिका की ओर से गेंदबाजी कर रहे प्रिंस कुमार सिंह और काव्या वेद ने तीन-तीन विकेट झटके। जबकि गुलशन कुमार को एक सफलता हासिल हुई।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंगिका के बल्लेबाज मनोज कुमार मेहता के 63 रनों की अर्धशतकीय पारी, कनिष्क के 43 रन, सचिन भारद्वाज के 25 रन की उपयोगी पारी और अमन कुमार सिंह के 52 रनों के नाबाद साहसिक अर्धशतकीय पारी के बावजूद विजयी आंकड़ा को छूने में नाकाम रही और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 219 रन ही बना सकी और अंगिका को वेस्ट जोन के हाथों 10 रनों से हार झेलनी पड़ी। वेस्ट जोन की ओर से गेंदबाज राजू कुमार ने 42 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके। जबकि आरिफ रिजवान को दो और प्रशांत श्रीवास्तव को एक सफलता हासिल हुई।