KRIDA NEWS

बीसीए अंतर जोनल ट्रायल मैच में अनिकेत, अश्लोक, यशराज और आदित्य आनंद चमके

पटना:- बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में खेले जा रहे अंतर जोनल ट्रायल मैच में आज मैच स्थल पटना में सेंट्रल जोन ने शाहाबाद जोन को 39 रन से जबकि मैच स्थल सोनपुर में पाटलिपुत्र जोन ने मगध जोन को 94 रनों से पराजित किया।

जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि मैच स्थल पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आज सुबह सेंट्रल जोन और शाहाबाद जोन के बीच मुकाबला खेला गया।

जिसमें शाहाबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और सेंट्रल जोन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सेंट्रल जोन की ओर से बल्लेबाज अनिकेत कुमार ने 127 गेंदों पर ताबड़तोड़ 100 रनों की शतकीय पारी खेली और विश्व प्रिया के 60 रनों की अर्धशतकीय पारी व राजा कुमार के 30 रन और गुलशन कुमार के 26 रन की उपयोगी पारी के सहारे निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 269 रनों का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए शाहाबाद जोन के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा। शाहाबाद जोन की ओर से गेंदबाज धनेश चौहान और राहुल कुमार ने दो-दो विकेट झटके जबकि रंजीत कुमार को एक सफलता हासिल हुई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहाबाद के बल्लेबाज प्रकाश कुमार के 39 रन, विक्रम सिंह के 32 रन, रंजीत कुमार के 29 रन, तरुण कुमार सिंह के 26 रन, निशांत कुमार सिंह के 24 रन और अंकित राज के 20 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 45.1 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 230 रन ही बनाने में सफल रही और शाहाबाद को सेंट्रल जोन के हाथ हो 39 रनों से हार झेलनी पड़ी। सेंट्रल जोन के गेंदबाज विश्व प्रिया, मोहम्मद अजहर, कुणाल और सुमित कुमार ने दो-दो विकेट झटकने में सफल रहे।

मैच स्थल सोनपुर के खेल मैदान पर आज पाटलिपुत्र जोन और मगध जोन के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें पाटलिपुत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में बल्लेबाज अश्लोक के 94 रनों की अर्धशतकीय पारी, प्रकाश के 48 रन और शिवम के 47 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 7 विकेट खोकर 283 रनों का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए मगध जोन के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा।मगध जॉन की ओर से गेंदबाज आर्यन ने 55 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। जबकि नमन गौरव और आदित्य राज को एक-एक सफलता हासिल हुई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगध जोन के बल्लेबाजों को पाटलिपुत्र के गेंदबाज आदित्य आनंद ने बांधे रखा और घातक व किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में तीन मैडेन ओवर के साथ महज 19 रन खर्च कर 6 विकेट झटकते हुए मगध जोन की कमर तोड़ दी। लेकिन मगध जोन के एकमात्र बल्लेबाज यशराज ने साहसिक पारी खेलते हुए 63 सालों की और शतकीय पारी खेली।

जबकि अंकित राज ने 32 रन और नमन गौरव ने 29 रनों का योगदान दिया लेकिन टीम की हार को टालने में असफल रहे और पूरी टीम 39.3 ओवरों में पाटलिपुत्र टीम के गेंदबाजों के सामने 189 रनों पर सिमट गई और पाटलिपुत्र आने इस मैच को 94 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया। आदित्य आनंद के घातक गेंदबाजी के अलावे अश्लोक ने महज 11 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि रेशु को 1 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा।

Read More

भारत की महिला बेसबॉल टीम की कोच बनीं बिहार की मधु शर्मा, एशियन कप में करेंगी टीम का नेतृत्व

पटना: बिहार खेल जगत के लिए गर्व की बात है। बिहार बेसबॉल संघ के महासचिव मधु शर्मा को भारतीय महिला बेसबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है। यह टीम IV बीएफए विमेंस बेसबॉल एशियन कप 2025 में हिस्सा लेगी, जो 26 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक हांगझोउ (चीन) में आयोजित होगा।

अमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (ABFI) के महासचिव अरविंद कुमार द्वारा जारी पत्र में यह जानकारी दी गई है। पत्र के अनुसार, भारतीय महिला टीम 23 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली एयरपोर्ट से चीन के लिए रवाना होगी।मधु शर्मा की नियुक्ति पर बिहार बेसबॉल संघ के चीफ पैट्रन अजय शर्मा, अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, कोषाध्यक्ष रूपक कुमार, सहायक सचिव प्रमोद कुमार और राज्य के खेलप्रेमियों में हर्ष की लहर है।

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मधु शर्मा की कोचिंग में भारतीय महिला टीम एशियन कप में शानदार प्रदर्शन करेगी और देश का नाम रोशन करेगी चैम्पियन बन कर आएगी।

Read More

Vaibhav Suryavanshi बने बिहार चुनाव में ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’, BCA अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने दी बधाई

Vaibhav Suryavanshi: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लिए यह गर्व का क्षण है कि राज्य के प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’ नियुक्त किया गया है। विधानसभा चुनावों से पूर्व आयोग ने मतदाताओं, विशेषकर युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की है।

वैभव सूर्यवंशी ने अपने कम उम्र में ही क्रिकेट के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है और अब वे सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में भी युवाओं के प्रेरणास्रोत बन रहे हैं।

इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष श्री हर्ष वर्धन ने वैभव सूर्यवंशी को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे बिहार क्रिकेट परिवार के लिए गर्व का क्षण है। वैभव सूर्यवंशी न केवल एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और सकारात्मक सोच के प्रतीक भी हैं।

चुनाव आयोग द्वारा उन्हें ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’ बनाना इस बात का प्रमाण है कि बिहार की युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में नेतृत्व करने की क्षमता रखती है। मैं निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने बिहार के एक युवा क्रिकेटर को इतनी सम्मानजनक जिम्मेदारी सौंपी है। मुझे विश्वास है कि वैभव अपनी प्रतिबद्धता और ऊर्जा से युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।बीसीए अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन हमेशा से खेल और समाज, दोनों के समन्वय को बढ़ावा देने में विश्वास रखता है। वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी बिहार क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का संकेत हैं, जो मैदान पर अपने प्रदर्शन से और मैदान के बाहर अपनी जिम्मेदारी से समाज में सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने वैभव सूर्यवंशी को इस नई भूमिका के लिए शुभकामनाएँ दी हैं और विश्वास जताया है कि उनका यह कदम बिहार के युवाओं को प्रेरित करेगा तथा राज्य के क्रिकेट और समाज दोनों को नई दिशा देगा।

Read More

आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने करुणा क्रिकेट अकादमी किंग को 9 विकेट से हराया

पटना, 18 अक्टूबर। विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मुकाबले में आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने करुणा क्रिकेट अकादमी किंग को 8 विकेट से पराजित किया। मैच सीएबी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, पटना में खेला गया।

टॉस जीतकर आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। करुणा क्रिकेट अकादमी किंग की टीम निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सुशांत कुमार ने सर्वाधिक 18 रन बनाए, जबकि अनंद राज 6 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी गेंदबाज प्रत्यूष कुमार और अनमोल ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने लक्ष्य को मात्र 7.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत में कप्तान आस्थिक प्रकाश ने 12 गेंदों पर 19 रन (4 चौके) और आदित्य राज ने 6 गेंदों पर तेज 15 रन बनाए।

आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने इस जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई। मैच के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता के रूप में प्रत्यूष कुमार (2 ओवर, 1 रन, 2 विकेट) को चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा क्रिकेट एकेडमी किंग : 21 ओवर में नौ विकेट पर 73 रन, सुशांत कुमार नाबाद 18, अतिरिक्त 33, आदित्य कुमार 1/9, मोहित राज 1/16, आदित्य राज 1/12, प्रत्यूष कुमार 2/1, अनमोल 2/9, अयांश सिंह 1/8

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड : 7.4 ओवर में दो विकेट पर 75, रुद्रांश 6, आस्तिक प्रकाश 19, आदित्य राज 15, अतिरिक्त 31

आगे का कार्यक्रम

22 अक्टूबर : टर्फ एरिना बनाम ट्रैम्फेंट सीसी, सिंह स्पाटन बनाम बीआईओसी

23 अक्टूबर : आईके सीसी बनाम सीएबी रेड, करुणा सीसी बनाम आशा बाबा सीसी

24 अक्टूबर : करुणा सीसी बनाम सीएबी जूनियर, सरदार पटेल सीसी बनाम 22 यार्ड सीसी

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर और सीएबी रेड जीता

पटना, 17 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 में शुक्रवार को खेले गए मैचों में करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर और सीएबी रेड ने जीत हासिल की। करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एससीए इलेवन को 52 रन से मात दी। सीएबी रेड ने स्कूल क्रिकेट ऑफ पटना को 41 रन से हराया।

पहला मैच 

करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर की पारी

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने निर्धारित 21 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। टीम की पारी को अभिषेक कुमार यादव ने संभाला। उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन की शानदार पारी खेली। उनका साथ ऋषभ कुमार (12 रन) ने दिया।

एससीए इलेवन की ओर से गेंदबाज उमाकांत सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। पीयूष और अवनीश अरविंद ने 1-1 विकेट लिया। हालांकि एससीए के गेंदबाजों ने कुल 56 अतिरिक्त रन (एक्स्ट्राज) देकर अपनी टीम को मुश्किल में डाल दिया।

एससीए इलेवन की पारी: सिद्धांत की घातक गेंदबाजी से धराशायी बल्लेबाज़ी

124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एससीए इलेवन की टीम 16.1 ओवर में मात्र 71 रन पर सिमट गई।

टीम की ओर से सरस ने सबसे अधिक 21 रन (26 गेंद, 4 चौके) बनाए, जबकि आयुष राज ने 14 रन का योगदान दिया।

करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया। सिद्धांत ने घातक स्पेल डालते हुए 3 ओवर में 2 मेडन समेत 4 विकेट मात्र 2 रन देकर हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट केवल 0.67 रहा।इसके अलावा ऋषभ कुमार ने 1.1 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि कप्तान आयुष और राजा वर्मा ने भी 1-1 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 21 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन, अभिषेक कुमार यादव 37, रिषभ 12, अतिरिक्त 56, उमाकांत 4/23, कृशु 1/31, पीयूष 1/9, अवनीश अरविंद 1/16

एससीए इलेवन : 16.1 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट, सरस 21, आयुष राज 14, अतिरिक्त 27, आयुष 1/13, राजा वर्मा 1/16, यश राज 1/9, सिद्धांत 4/2, रिषभ कुमार 1/1

दूसरा मैच

सीएबी रेड की पारी

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएबी रेड ने निर्धारित 21 ओवरों में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। टीम की पारी में सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया, जबकि विपक्षी गेंदबाजों की ढीली लाइन-लेंथ ने टीम को अतिरिक्त रन भी दिए।

टीम के लिए सत्कृति सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट हुए।

स्वयं शर्मा ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं त्रियांश ने 29 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया।

टीम के स्कोर में 60 अतिरिक्त रन (52 वाइड और 8 नो बॉल) भी शामिल रहे, जिससे कुल योग 169 तक पहुंच गया।

स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की ओर से रिशु सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान अक़मल खान, आयुष सिंह और सौरव कुमार को 1-1 विकेट मिला।

स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की टीम निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन ही बना सकी।

टीम की ओर से गोलू ने सबसे अधिक 30 रन (36 गेंद, 4 चौके) बनाए। शुभम कुमार ने 18 और ऋषु ने 15 रन जोड़े, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम की पारी में भी 56 अतिरिक्त रन (54 वाइड और 2 नो बॉल) शामिल रहे।

सीएबी रेड के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया और विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

तेजस ने 3 ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट लिए। आयुष सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लिया और बेहद किफायती साबित हुए।अंजनी किशोर सिन्हा, रयान कुमार झा, सत्कृति और रॉबिन ने भी 1-1 विकेट झटके। विजेता टीम के सत्कृति प्लेयर ऑफ द मैच बने।

संक्षिप्त स्कोर

सीएबी रेड : 21 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन, सत्कृति 40, त्रियांश 22, स्वयं शर्मा 26, अतिरिक्त 60, आयुष सिंह 1/14, रिशु 2/23, अकमल खान 1/47, सौरभ कुमार 1/31

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 21 ओवर में 7 विकेट पर 128, रिशु 15, गोलू 30, शुभम कुमार 18, अतिरिक्त 56, अंजनी किशोर सिंह 1/20, रयान कुमार झा 1/32,सत्कृति 1/27, रॉबिन 1/29, तेजस 2/11

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.