पटना:- अंकित सिंह (70 रन, 47 गेंद, 7 चौका, 3 छक्का ) की अर्धशतकीय पारी और शशि शेखर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भागलपुर बुल्स ने बिहार क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए पहले मैच में गया ग्लैडिटर्स को 7 विकेट से हराया।
टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए गया ग्लैडिटर्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन बनाये। जवाब में भागलपुर बुल्स ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 147 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
राजधानी ऊर्जा स्टेडियम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और एलीट स्पोर्ट्स के तत्वावधान में चल रही इस लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए पहले मैच में टॉस भागलपुर बुल्स के कप्तान मो रहमतुल्लाह ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
गया ग्लैडिटर्स की शुरुआत खराब रही। 3 रन पर सचिन कुमार सिंह के रूप पहला विकेट और 13 रन के योग पर सिद्धांत विजय के रूप में दूसरा विकेट गिरा। कप्तान सचिन कुमार सिंह बिना खाता खोले और सिद्धांत विजय 4 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद पीयूष कुमार सिंह की अर्धशतकीय पारी और मध्यक्रम के बल्लेबाजों के सहयोग से 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन गया ग्लैडिटर्स ने बनाया।
पीयूष कुमार सिंह ने 38 गेंदों में चार चौकों व 2 छक्कों की मदद से 54, राजेश सिंह ने 11, विकास यादव ने 17, रिषभ राकेश ने 12, सूरज राठौर ने 15, विकास पटेल ने नाबाद 18 रन बनाये।
भागलपुर बुल्स की ओर से प्रशांत कुमार सिंह ने 40 रन देकर दो, शशि शेखर ने 15 रन देकर 3,मुकेश कुमार ने 31 रन देकर 1 और रिषभ राज ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में भागलपुर बुल्स ने शानदार शुरुआत की। सलामी जोड़ी अंकित सिंह और विश्वजीत गोपाला ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। विश्वजीत गोपाला 20 गेंद में पांच चौकों व 1 छक्का की मदद से 30 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज विकास रंजन ने अंकित सिंह का पूरा साथ दिया और टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया। विकास रंजन के रूप में दूसरा विकेट गिरा। विकास रंजन ने 34 गेंद में दो चौकों व 1 छक्का की मदद से 32 रन बनाये। टीम का योग जब 137 रन था तो अंकित सिंह सचिन कुमार सिंह की गेंद पर सिद्धांत विजय कैच कर लिये गए लेकिन तब तक वे अपना काम कर चुके थे। अंकित सिंह ने 47 गेंद में सात चौकों व 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाये। अंत में मो रहमतुल्लाह ने नाबाद 10 रन की पारी कर खेल कर टीम को जीत दिला दी।
गया ग्लैडिटर्स की ओर से सचिन कुामर सिंह ने 25 रन देकर 2 और शाकिब हसन ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये।