बिहार:- बिहार में अभी हाल में ही बिहार क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों की बोली लगी थी, लेकिन उसके बाद खबर आने लगी कि बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को लेकर स्वीकृति नही दी है।
बिहार के खिलाड़ी रूपक कुमार कहते है कि बिहार में खिलाड़ियों के लिए बिहार क्रिकेट लीग ज़रूरी है जैसे दूसरे राज्य में क्रिकेट का स्तर ऊपर उठा है, वैसे ही बिहार में भी क्रिकेट का स्तर उठाना होगा। प्रीमीयर लीग या क्रिकेट लीग से अगर बिहार के खिलाड़ियों को फायदा होता है तो ऐसा आयोजन महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट लीग के माध्यम से एक अच्छा प्लेटफार्म मिल रहा है। बिहार के खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट लीग जैसे टूर्नामेंट की जरूरत है। बिहार क्रिकेट लीग और इलीट स्पोर्ट्स के सार्थक प्रयास से बिहार के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर अपना जौहर दिखा सकेंगे। जिसका इंतज़ार बिहार के खिलाड़ी भी कब से कर रहे है।
रूपक ने कहा कि पहली बार बिहार के खिलाड़ी को बड़े स्टेज पे अपना जलवा दिखाने का मौक़ा मिल रहा है और जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रहे है, उसे पूरी भारत के दर्शक टेलीविजन पर देखेंगे। इससे बड़ी बात एक खिलाड़ी के लिए क्या हो सकती है।
यह टूर्नामेंट कार्यक्रम के अनुसार 21 से 27 मार्च के बीच पटना में होना है जिसमें पांच फ्रैंचाइजीज की टीमें अंगिका एवेंजर्स, भागलपुर बुल्स, दरभंगा डायमंड्स, गया ग्लैडिएटर्स और पटना पायलट्स हिस्सा ले रही हैं। मैचों का एक निजी खेल चैनल पर प्रसारण किया जाएगा।









