पटना:- विपिन सौरभ (नाबाद 100 रन, 51 गेंद, 10 चौका, 5 छक्का) के धूम-धड़ाके की मदद से दरभंगा डायमंड्स ने बिहार प्रीमियर लीग के 5वें मैच में गया ग्लैडिट्स को 8 विकेट से रौंद दिया।
टॉस गया ग्लैडिटर्स के कप्तान सचिन कुमार सिंह ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पारी की शुरुआत सिद्धांत विजय और पीयूष कुमार सिंह ने की। सिद्धांत विजय आज फिर फेल हो गए। गया का पहला विकेट 24 रन के योग पर सिद्धांत विजय के रूप में लगा। इसके बाद पीयूष कुमार सिंह और हरीश कुमार ने पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई। हरीश कुमार के रूप में गया को दूसरा झटका लगा। हरीश कुमार 26 रन बना कर आउट हुए। इस समय टीम का स्कोर 79 रन था।
अभी टीम के योग में 1 रन का ही इजाफा हुआ था कि पीयूष कुमार को सूरज चौहान ने बाबुल के हाथों कैच करवाया। पीयूष के आउट होने के बाद गया को दो और विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। कप्तान सचिव कुमार सिंह और विकास यादव 3-3 बना कर पवेलियन लौट गए। लड़खड़ाते गया को राजेश सिंह और रिषभ राकेश का सहारा मिला और तब जाकर गया का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन पहुंच सका।
गया की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने 37 गेंद में चार चौकों की मदद से 39, हरीश कुमार ने 22 गेंद में दो चौकों व 1 छक्का की मदद से 26, राजेश सिंह ने 23 गेंदों में 3 चौका व 3 छक्का की मदद से 45, रिषभ राकेश ने 18 रन बनाये।
शब्बीर खान ने 31 रन देकर दो, विपुल कृष्णा ने 25 रन देकर 1, कुंदन शर्मा ने 40 रन देकर 2 और सूरज चौहान ने 37 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में दरभंगा डायमंड्स ने विपिन सौरभ के शतकीय प्रहार की मदद से 15.3 ओवर में दो विकेट पर 157 रन बना कर मैच अपनी टीम के नाम करा दिया। विपिन सौरभ ने 51 गेंद में 10 चौकों व 5 छक्कों की मदद से नाबाद 100 और बाबुल कुमार ने नाबाद 42 रन बनाये। इंद्रजीत ने 7 और कुमार रजनीश ने नाबाद 7 रन बनाये।
गया की ओर से हरीश कुमार ने 26 रन देकर 1, सचिन कुमार सिंह ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये।