पटना:- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही बिहार क्रिकेट लीग में अंगिका अवेंजर्स का विजय सफर को भागलपुर बुल्स ने रोक दिया। भागलपुर बुल्स ने अंगिका अवेंजर्स को बुधवार को खेले गए पहले मैच में 44 रनों से पराजित किया। इस जीत के साथ भागलपुर बुल्स ने सेमीफाइनल में पहुंच गया। अंगिका अवेंजर्स ने सेमीफाइनल का टिकट पहले ही कटा लिया है।
भागलपुर बुल्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 190 रन बनाये। जवाब में अंगिका अवेंजर्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। भागलपुर बुल्स के कप्तान मो रहमतुल्लाह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
भागलपुर बुल्स ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए मो रहमतुल्लाह (नाबाद 68 रन, 53 गेंद, 5 चौका, 3 छक्का) और प्रशांत श्रीवास्तव (नाबाद 44 रन, 35 गेंद, 2 चौका, 2 छक्का) की शानदार बैटिंग की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया। भागलपुर बुल्स की शुरुआत अंकित सिंह और यशस्वी रिषभ की जोड़ी ने की। यशस्वी रिषभ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद अंकित सिंह का विकास रंजन का पूरा साथ दिया और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
58 रन पर भागलपुर बुल्स को दूसरा झटका विकास रंजन के रूप में लगा। विकास रंजन 15 गेंद में 3 चौकों व 1 छक्का की मदद से 25 रन बनाये। टीम के स्कोर में 8 रन जुटा और अंकित सिंह को राहुल कुमार ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान मो रहमतुल्ला और प्रशांत श्रीवास्तव ने अच्छी बैटिंग कर स्कोर 190 रन तक पहुंचा दिया। अंकित सिंह ने 15 गेंद में 3 चौका व 3 छक्कों की मदद से 35 रन बनाये। अंगिका अवेंजर्स की ओर से राहुल कुमार ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में अंगिका अवेंजर्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। राजू कुमार ने 17, अश्विनी कुमार ने 25, सुफियान आलम ने 10, सरफराज अशरफ ने 27, गौरव ने 10, निक्कू कुमार ने 19, राहुल कुमार ने 11 रन बनाये।
भागलपुर बुल्स की ओर से प्रशांत श्रीवास्तव ने 8 रन देकर 2, मुकेश कुमार ने 24 रन देकर 3, शशि शेखर ने 30 रन देकर 2, प्रशांत कुमार सिंह ने 28 रन देकर 1 और आमोद यादव ने 35 रन देकर 1 विकेट चटकाये।