पटना:- विपिन सौरभ (63 रन, 24 गेंद, 3 चौका, सात छक्का), कुमार रजनीश (नाबाद 63 रन, 50 गेंद, 6 चौका, 1 छक्का) के शानदार अर्धशतक की मदद से दरभंगा डायमंड्स ने भागलपुर बुल्स को छह विकेट से हरा कर बिहार क्रिकेट लीग में खिताबी आगाज किया।
टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए भागलपुर बुल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाये। जवाब में दरभंगा डायमंड्स ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विपिन सौरभ को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दरभंगा डायमंड्स के कप्तान बाबुल कुमार ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। शुरू में उनका फैसला सही साबित होता दिखा जब शब्बीर खान व इम्तियाज आलम ने विश्वजीत गोपाला को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। विश्वजीत गोपाला 3 रन के योग पर शब्बीर खान द्वारा पगबाधा आउट किये गए और त्रिपुरारी केशव को इम्तियाज आलम ने बोल्ड आउट किया।
इसके बाद सलामी बल्लेबाज अंकित सिंह को कप्तान रहमतुल्लाह ने पूरा साथ दिया और इन दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हुई। अंकित सिंह के रूप में भागलपुर बुल्स को तीसरा झटका लगा। अंकित सिंह 34 के योग पर परमजीत सिंह की गेंद पर अर्णव किशोर द्वारा लपके गए। अंकित सिंह की जगह आये पश्चिमी चंपारण की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रशांत श्रीवास्तव ने तेज बैटिंग की और रहमतुल्लाह के साथ मिल कर 84 रनों की साझेदारी की। भागलपुर बुल्स को चौथा झटका 141 रन के योग पर लगा जब रहमतुल्लाह अर्णव किशोर की गेंद पर कुमार रजनीश द्वारा लपके गए। रहमतुल्लाह ने 39 गेंदों में पांच चौकों व 2 छक्कों की मदद से 56 रन बनाये। इसके बाद प्रशांत श्रीवास्तव आउट हुए लेकिन तबतक वे अपना काम कर चुके थे। उन्होंने 27 गेंदों में पांच चौकों व 3 छक्कों की मदद से तेज 52 रन बनाये और इस तरह भागलपुर बुल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाये।
दरभंगा डायमंड्स की ओर से शब्बीर खान ने 27 रन देकर 1, विपुल कृष्णा ने 39 रन देकर 2, इम्तियाज आलम ने 22 रन देकर 1, परमजीत सिंह ने 26 रन देकर 1, अर्णव किशोर ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में दरभंगा डायमंड्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान बाबुल कुमार को प्रशांत कुमार सिंह ने बिना खाता खोले पवेलियन लौटा। इसके बाद शशि शेखर ने सूरज यादव को 4 रन पर पवेलियन भेज दिया। इस समय का टीम का स्कोर 9 रन था। 9 रन पर दो विकेट गिरने के बाद कुमार रजनीश और हर्ष राज ने पारी को संभाला पर ज्यादा देर तक यह जोड़ी नहीं चल पायी। हर्ष राज के रूप में दरभंगा डायमंड्स का तीसरा विकेट गिरा। हर्ष राज को हर्ष कुमार ने 20 रन के योग पगबाधा आउट किया।


हर्ष राज के आउट होने के बाद आये ताबड़तोड़ बैटिंग के जाने जाने वाले विपिन सौरभ और उन्होंने उसी स्टाइल में बैटिंग की। एक तरफ कुमार रजनीश सूझबुझ के साथ खेलते रहे वहीं दूसरी ओर विपिन सौरभ ने 24 गेंदों में तीन चौकों व सात छक्कों की मदद से तेज 63 रन बना कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। विपिन सौरभ के आउट होने के बाद अनुभवी क्रिकेटर कुंदन शर्मा ने कुमार रजनीश का साथ दिया और टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। कुमार रजनीश ने 50 गेंदों में छह चौकों व 1 छक्का की मदद से नाबाद 63 और कुंदन शर्मा ने 19 गेंद में नाबाद 17 रन बनाये।
भागलपुर बुल्स की ओर से प्रशांत कुमार सिंह ने 33 रन देकर 1, शशि शेखर ने 30 रन देकर दो और हर्ष कुमार ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।





फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


