पटना:- सुफीयान आलम (50 रन, 35 गेंद, चार चौका, 3 छक्का) की सुझबुझ भरी अर्धशतकीय पारी व राहुल, निक्कू और कप्तान आशुतोष अमन की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत अंगिका अवेंजर्स ने दरभंगा डायमंड्स को 58 रन से हरा कर बिहार क्रिकेट लीग में अपना विजय अभियान जारी रखा। अंगिका अवेंजर्स की यह लगातार दूसरी जीत है।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंगिका अवेंजर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन बनाये। जवाब में दरभंगा डायमंड्स की टीम 15.5 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट हो गई।
अंगिका अवेंजर्स की शुरुआत काफी खराब रही। उसके 3 विकेट मात्र 15 रन पर गिर गए। पहले मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले कुमार निशांत और राजू कुमार जल्दी पवेलियन लौट गए। अश्विनी कुमार भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाये। कुमार निशांत बिना खाता खोल शब्बीर खान का शिकार बने जबकि राजू कुमार 6 रन के योग पर विपुल कृष्णा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। अश्विनी कुमार ने 11 गेंदों में 1 चौकों की मदद से 9 रन बनाये और शब्बीर खान की गेंद पर बोल्ड पर आउट हो गए, लेकिन सुफीयान आलम ने एक छोर थामे रखा। केशव कुमार भी ज्यादा देर तक उनका साथ नहीं दे पाये और इम्तियाज आलम द्वारा बोल्ड आउट किये गए। ढहती पारी को कुछ देर के लिए उत्कर्ष भास्कर ने मिल कर संभाला और फिर गौरव कुमार ने तेज खेल कर अंगिका अवेंजर्स की टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन पहुंचाया।
सुफीयान आलम ने 35 गेंदों में चार चौकों व 3 छक्कों की मदद से 50, उत्कर्ष भास्कर ने 20 गेंदों में 1 छक्का की मदद से 13 और गौरव कुमार ने 12 गेंदों में 3 चौकों व 1 छक्का की मदद से नाबाद 24 रन बनाये।
दरभंगा डायमंड्स की ओर से विपुल कृष्णा ने 24 रन देकर 3,शब्बीर खान ने 10 रन देकर 2,इम्तियाज आलम ने 32 रन देकर 1, अर्णव किशोर ने 35 रन देकर 1 और परमजीत सिंह ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा डायमंड्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही। केवल बाबुल कुमार और हर्ष राज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बाबुल ने 14 गेंदों में 3 चौकौं की मदद से 16 और हर्ष राज ने 35 गेंदों में 2 चौकों की म दद से नाबाद 25 रन बनाये। भागलपुर बुल्स के खिलाफ तेज अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विपिन सौरभ आज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कुमार रजनीश भी कुछ नहीं कर पाये और मात्र 9 रन बना सके।
अंगिका अवेंजर्स की ओर से राहुल कुमार ने 15 रन देकर 2, निक्कू कुमार ने 12 रन देकर 3 और आशुतोष अमन ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाये। सरफराज अशरफ ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये। अंगिका अवेंजर्स के सुफीयान आलम को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।






फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


