पटना:- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और एलीट स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 20 मार्च से राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में शुरू होने वाली बिहार क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला अंगिका एवेंजर्स और पटना पायलट्स के बीच खेला जायेगा। यह मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इसी दूसरा मैच दरभंगा डायमंडस और भागलपुर बुल्स के बीच खेला जायेगा।

भव्य तरीके आयोजित हो रही इस लीग में प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे। सेमीफाइनल मुकाबला 25 मार्च को और फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जायेगा।
मंगलवार को इस लीग का ट्रॉफी का अनावरण ऊर्जा स्टेडियम में किया गया। इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद थे।