पटना:- पटना पायलट्स ने बिहार क्रिकेट लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पहले सेमीफाइनल में पटना पायलट्स ने अंगिका अवेंजर्स को 17 रन से हराया।
अंगिका अवेंजर्स ने टॉस जीता और पटना पायलट्स को पहले बैटिंग का न्योता दिया। पारी की शुरुआत शकीबुल गणि और विजय कुमार भारती ने की। इन दोनों ने 21 रन जोड़े। पटना को पहला झटका विजय कुमार भारती के रूप में लगा। विजय भारती को गौरव ने पगबाधा आउट किया। विजय भारती 13 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद शकीबुल गणि और मंगल महरौर ने मिल कर पारी को आगे बढ़ाया और बाद में सरमन निगरोध व सूर्यवंशम की अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पटना पायलट्स ने बना लिया।
शकीबुल गणि ने 41 गेंदों में 3 चौका 3 छक्का की मदद से 48, मंगल महरौर ने 18 गेंदों में 6 चौका की मदद से 30, सरमन निगरोध ने 22 गेंदों में छक्कों की मदद से 26 और सूर्यवंशम ने 10 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 16 रन बनाये।
अंगिका अवेंजर्स की ओर से गौरव ने 33 रन देकर 2, सरफराज अशरफ ने 39 रन देकर 3, निक्कू कुमार ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाये।
168 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुए अंगिका अवेंजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन ही बना सकी और इस तरह पटना पायलट्स ने यह मुकाबला 17 रन से जीत कर फाइनल का टिकट पा लिया।
अंगिका अवेंजर्स की शुरुआत खराब रही। राजू कुमार मात्र 8 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कुमार निशांत और अश्विनी कुमार ने थोड़ी देर तक विकेट पर टिक कर खेला और 49 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कुमार निशांत के आउट होने के बाद सुफीयान आलम आये पर टिक नहीं पाये। इसके बाद अश्विनी कुमार, आशुतोष अमन, उत्कर्ष भास्कर का विकेट जल्दी में गिर गया। गौरव कुमार ने विकेट पर टिक कर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो सके।
अंगिका अवेंजर्स की ओर से कुमार निशांत ने 35 गेंदों में पांच चौकों व 2 छक्कों की मदद 46, अश्विनी कुमार ने 19, सरफराज अशरफ ने 13, गौरव कुमार ने नाबाद 44 रन बनाये।
पटना पायलट्स की ओर से अनिमेष कुमार ने 36 रन देकर दो, मोहित कुमार ने 26 रन देकर 1, हिमांशु सिंह ने 20 रन देकर 3, समर कादरी ने 27 रन देकर 1 और शशीम राठौर ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।