भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर राज्यों में बॉल बैडमिंटन खेल को विकसित करने हेतु गंगटोक ( सिक्किम ) 23 से 27 मार्च तक बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव -सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि बिहार के दो प्रशिक्षकों विकास कुमार ( बेगूसराय ), निकेश कुमार ( पटना ) को प्रशिक्षण देने के लिए भेजा गया है।
बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सहयोग से गंगटोक में आयोजित इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बिहार के प्रशिक्षक विकास व निकेश पहली बार सिक्किम राज्य के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे।
प्रशिक्षण शिविर के उपरांत सिक्किम के खिलाड़ी अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया इंटर स्टेट बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेंगे।