बिहार:- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त बिहार क्रिकेट लीग बिहार के खिलाड़ियों के लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि बिहार में क्रिकेट का स्तर धीरे-धीरे ही सही पर पटरी पर लौट रहा है। बिहार में ऐसे टूर्नामेंटों का कराने का मकसद साफ है कि यहाँ के खिलाड़ियों को वो पहचान मिले, जिसके वो हकदार है।
बिहार के खिलाड़ियों को इस लीग में खेलकर एक अलग पहचान मिलेगी। क्योंकि बिहार क्रिकेट लीग निजी स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
बिहार क्रिकेट लीग में बिहार के खिलाड़ी को बड़े स्टेज पे अपना जलवा दिखाने का मौक़ा मिल रहा है और जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रहे है, उसे पूरी भारत के दर्शक टेलीविजन पर देखेंगे। इससे बड़ी बात एक खिलाड़ी के लिए क्या हो सकती है। इससे तो साफ है कि अब दूसरे राज्य की तरह बिहार के खिलाड़ियों को भी लोग अब टेलीविजन पर देखेंगे।
बिहार क्रिकेट लीग के माध्यम से खिलाड़ियों को एक शानदार प्लेटफॉर्म मिल रहा है जहाँ वो अपना जौहर दिखा कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और इलीट स्पोर्ट्स के सार्थक प्रयास से बिहार में बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे बिहार के खिलाड़ी चौकों और छक्कों की बरसात करते दिखेंगे।
अगर बिहार क्रिकेट के हित से देखे तो बिहार क्रिकेट लीग बिहार के खिलाड़ियों को खेल में एक नई ऊर्जा और हौसला देगी। बिहार के खिलाड़ियों को इस लीग से एक नयापन भी मिलेगा और साथ ही साथ अनुभव भी मिलेगा। ऐसे लीग का इंतज़ार बिहार के खिलाड़ी बेसब्री से कर रहे है।
ऐसे आपको बता दूं कि यह टूर्नामेंट कार्यक्रम के अनुसार 21 से 27 मार्च के बीच पटना में होना है जिसमें पांच फ्रैंचाइजीज की टीमें अंगिका एवेंजर्स, भागलपुर बुल्स, दरभंगा डायमंड्स, गया ग्लैडिएटर्स और पटना पायलट्स हिस्सा ले रही हैं। मैचों का एक निजी खेल चैनल पर प्रसारण किया जाएगा।
बिहार क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों की बोली लगी थी, लेकिन उसके बाद खबर आने लगी कि बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को लेकर स्वीकृति नही दी है। कल 15 मार्च को मामला पूरी तरह से साफ हो जाएगा।