पटना:- बिहार क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में पटना पायलट्स ने अंगिका अवेंजर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पटना पायलट्स को लीग स्टेज में काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन सेमीफाइनल में शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
पटना पायलट्स के कप्तान मंगल महरूर से बातचीत करते हुए हमारे संवादाता ने फाइनल में जाने की मुबारकबाद दी और कुछ सवाल बिहार क्रिकेट और बिहार क्रिकेट लीग के बारे में पूछा ।
आपकी टीम ने काफी संघर्ष करके बिहार क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश किया, अब फाइनल के लिए क्या तैयारी रहेगी आपकी?
मंगल महरूर ने सबसे पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया और बिहार में बीसीएल जैसा टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर इलीट स्पोर्ट्स का भी शुक्रिया अदा किया। उसके बाद उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा लीग मैच में हमलोगों को संघर्ष जरूर करना पड़ा था लेकिन नॉक आउट मुकाबले में खिलाड़ियों ने कोई गलती नही की और हमलोगों ने लीग में जहाँ-जहाँ गलती की थी, उसको आज के मुकाबले में नही दोहराया। यही हमारे लिए और टीम के लिए अच्छी रही।
बिहार में पहली बार बीसीएल जैसा टूर्नामेंट हो रहा है और आपकी फाइनल में पहुँच गयी है कैसा लग रहा है आपको?
पटना पायलट्स की टीम पहली टीम बनी जो बिहार क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में पहुँचना हमारे टीम के लिए सुखद एहसास है और हमारे खिलाड़ी भी काफी खुश है।
मुख्य रूप से कल अहम मुकाबला होगा, इसको लेकर क्या रणनीति होगी आपके टीम की?
फाइनल को बहुत अहम होता है। रही बात रणनीति की तो कोच और मेंटर के साथ मीटिंग के बाद रणनीति तय की जाएगी।
आपको क्या लगता है फाइनल मुकाबला कैसा होना चाहिए?
फाइनल मुकाबला फाइनल जैसा होना चाहिए, जीत या हार कुछ भी हो बस क्रिकेट की जीत हुई चाहिए। मतलब जो अच्छा खेलेगा वो जीतेगा।
आपको लोगो को बता दूं कि कल बिहार क्रिकेट लीग का फाइनल पटना पायलट्स और दरभंगा डायमंड्स या भागलपुर बुल्स के बीच ऊर्जा स्टेडियम में खेला जाएगा।जिसका प्रसारण यूरो स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है।