KRIDA NEWS

फाइनल में पहुँचने के बाद पटना पायलट्स के कप्तान मंगल महरूर से बातचीत, पढ़े उन्होंने बीसीएल को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी

पटना:- बिहार क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में पटना पायलट्स ने अंगिका अवेंजर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पटना पायलट्स को लीग स्टेज में काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन सेमीफाइनल में शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। 

पटना पायलट्स के कप्तान मंगल महरूर से बातचीत करते हुए हमारे संवादाता ने फाइनल में जाने की मुबारकबाद दी और कुछ सवाल बिहार क्रिकेट और बिहार क्रिकेट लीग के बारे में पूछा । 

आपकी टीम ने काफी संघर्ष करके बिहार क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश किया, अब फाइनल के लिए क्या तैयारी रहेगी आपकी? 

मंगल महरूर ने सबसे पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया और बिहार में बीसीएल जैसा टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर इलीट स्पोर्ट्स का भी शुक्रिया अदा किया। उसके बाद उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा लीग मैच में हमलोगों को संघर्ष जरूर करना पड़ा था लेकिन नॉक आउट मुकाबले में खिलाड़ियों ने कोई गलती नही की और हमलोगों ने लीग में जहाँ-जहाँ गलती की थी, उसको आज के मुकाबले में नही दोहराया। यही हमारे लिए और टीम के लिए अच्छी रही। 

बिहार में पहली बार बीसीएल जैसा टूर्नामेंट हो रहा है और आपकी फाइनल में पहुँच गयी है कैसा लग रहा है आपको? 

पटना पायलट्स की टीम पहली टीम बनी जो बिहार क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में पहुँचना हमारे टीम के लिए सुखद एहसास है और हमारे खिलाड़ी भी काफी खुश है। 

मुख्य रूप से कल अहम मुकाबला होगा, इसको लेकर क्या रणनीति होगी आपके टीम की? 

फाइनल को बहुत अहम होता है। रही बात रणनीति की तो कोच और मेंटर के साथ मीटिंग के बाद रणनीति तय की जाएगी। 

आपको क्या लगता है फाइनल मुकाबला कैसा होना चाहिए? 

फाइनल मुकाबला फाइनल जैसा होना चाहिए, जीत या हार कुछ भी हो बस क्रिकेट की जीत हुई चाहिए। मतलब जो अच्छा खेलेगा वो जीतेगा। 

आपको लोगो को बता दूं कि कल बिहार क्रिकेट लीग का फाइनल पटना पायलट्स और दरभंगा डायमंड्स या भागलपुर बुल्स के बीच ऊर्जा स्टेडियम में खेला जाएगा।जिसका प्रसारण यूरो स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है। 


Read More

पटना में खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी का भव्य उद्घाटन, स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा आधुनिक प्रशिक्षण

पटना: क्रिकेट के प्रति जुनून रखने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए राजधानी पटना से एक बड़ी और सुखद खबर सामने आई है। दीघा क्षेत्र में खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी का भव्य उद्घाटन 23 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में खेल, शिक्षा और समाज से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनार्दन शर्मा उर्फ जोगी जी, डॉ. राजू भट्ट, वरीय उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ भोजपुर, पवन शर्मा (विधानसभा कर्मी) मौजूद रहे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में समीर खान, सावित्री देवी, विद्या भूषण पांडेय, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार और विश्वनाथ सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अकादमी के उद्घाटन समारोह में सीनियर खिलाड़ियों की भी विशेष मौजूदगी रही, जिनमें सुरेश मिश्रा, संजीव त्रिवेदी, आलोक कुमार, रवि प्रकाश, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ऋषि राज, राजेश कुमार, अमर कुमार, अंकित कुमार, कुमुद रंजन और अखिलेश अकेला शामिल रहे। इसके अलावा अभिभावकों के रूप में सुभाष जी, नलिन बिहारी, मुकेश कुमार, शिव कुमार और अलख निरंजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी की स्थापना का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आधुनिक और प्रोफेशनल क्रिकेट प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर उन्हें बेहतर और सफल क्रिकेटर के रूप में तैयार करना है। अकादमी में खिलाड़ियों को प्रोफेशनल कोचिंग, स्किल और फिटनेस ट्रेनिंग, मैच प्रैक्टिस और तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाएगा।

अकादमी में प्रशिक्षण वरिष्ठ कोच प्रवीण कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में दिया जाएगा। उनके साथ एनआईएस कोच और अन्य अनुभवी प्रशिक्षक भी जुड़े हुए हैं। खिलाड़ियों के लिए यहां टर्फ विकेट पर अभ्यास, फिटनेस ट्रेनिंग, वन-ऑन-वन एडवांस कोचिंग और इंटर-स्टेट मैच एक्सपोजर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

अकादमी में नाइट प्रैक्टिस (दुधिया रोशनी) की सुविधा भी मौजूद है। साथ ही बॉलिंग मशीन की व्यवस्था की गई है, जिसमें 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली जा सकती है। अभ्यास के लिए यहां 3 सिमेंटेड विकेट और 5 टर्फ विकेट तैयार किए गए हैं, जबकि गेंदबाजों के लिए अलग से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तय किए गए हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान अकादमी प्रबंधन ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खिलाड़ियों के लिए एडमिशन शुल्क 3500 रुपये और मासिक शुल्क 2000 रुपये रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक युवा खिलाड़ी इस अवसर का लाभ उठा सकें। खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन पटना के क्रिकेट प्रेमियों और उभरते खिलाड़ियों के लिए एक नई उम्मीद और मजबूत मंच साबित होगा।

Read More

दीपक कुमार बने छपरा जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के नए सचिव

छपरा, सारण: छपरा जिले के खेल जगत के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है। जिले के सक्रिय खेल प्रेमी और सॉफ्टबॉल क्रिकेट में लंबे समय से जुड़े दीपक कुमार को छपरा जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ का सचिव मनोनीत किया गया है। दीपक कुमार के सचिव बनने की खबर से जिले के खिलाड़ियों, खेल पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।

खेल प्रशासन और खिलाड़ियों के साथ उनके बेहतर समन्वय और अनुभव को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में जिले में सॉफ्टबॉल क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर दीपक कुमार ने कहा, “मैं जिले में सॉफ्टबॉल क्रिकेट के विकास, खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराने और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।”

जिला खेल संघ के पदाधिकारियों ने भी विश्वास जताया कि दीपक कुमार के मार्गदर्शन में छपरा सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ नई ऊँचाइयों को छूएगा और स्थानीय खिलाड़ियों को अवसर मिलने में मदद मिलेगी। यह मनोनयन जिले के खेल समुदाय के लिए उत्साह और उम्मीद की नई लहर लेकर आया है, जिससे यह क्षेत्र भविष्य में खेल गतिविधियों के लिए एक मजबूत मंच बन सकेगा।

Read More

ISPL ने दिव्य दौड़ – चैप्टर 2 आयोजित किया, दिव्यांग प्रतिभागियों ने दिखाई प्रेरक खेल भावना

पटना, 24 जनवरी: दिव्यांगजनों के आत्मबल, समान अवसर और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वर्ग संस्था और ISPL द्वारा आयोजित “दिव्य दौड़ – चैप्टर 2” आज उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस आयोजन का मकसद दिव्यांग प्रतिभागियों में खेल भावना, आत्मनिर्भरता और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना था।

कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी अद्भुत इच्छाशक्ति, अनुशासन और उत्साह से सभी को प्रेरित किया। 0-12 वर्ष वर्ग में कुणाल पांडे ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अंश राज और आनंद कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 13-17 वर्ष वर्ग में विनय कुमार ने पहला स्थान हासिल किया, सूरज कुमार दूसरे और बंटी तीसरे स्थान पर रहे। 18 वर्ष से अधिक वर्ग में विवेक कुमार प्रथम, नागमणि कुमार द्वितीय और अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ पूर्व निशक्त आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार, कर्नल एस. के. सिंह और संस्था के अध्यक्ष श्री निर्मल मिश्रा ने फ्लैग ऑफ कर किया। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा, मार्गदर्शन और चिकित्सा सहायता की पूर्ण व्यवस्था की गई थी।

मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती सीता साहू और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दामोदर प्रसाद जी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि “दिव्य दौड़” जैसे आयोजन समाज में समावेशन की भावना को मजबूत करते हैं और दिखाते हैं कि अवसर मिलने पर दिव्यांगजन हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

संस्था के अध्यक्ष श्री निर्मल मिश्रा ने बताया कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि दिव्यांगजन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। संस्था के सचिव श्री राकेश कुमार ने कार्यक्रम की सफलता में अतिथियों, स्वयंसेवकों, सहयोगी संस्थाओं, प्रायोजकों, स्थानीय प्रशासन और मीडिया का धन्यवाद किया।

Read More

Ranji Trophy Plate Final 2025-26: सकीबुल गनी के शतक से बिहार मजबूत स्थिति में, पहले दिन बनाए 328 रन

Ranji Trophy Plate Final 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप फाइनल मुकाबले के पहले दिन बिहार की टीम ने सधी हुई और प्रभावी बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्थिति बनाई। पटना स्थित मोईन-उल-हक़ स्टेडियम में खेले जा रहे इस ख़िताबी मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं।

टॉस गवाने के बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बिहार टीम की शुरुआत संयमित रही, हालांकि शुरुआती ओवरों में टीम को कुछ विकेट गंवाने पड़े। हिमांशु सिंह और पियूष कुमार सिंह जल्दी पवेलियन लौट गए, जबकि इसके बाद मध्यक्रम में उतरे बल्लेबाजों ने पारी को संभालने का प्रयास किया। मंगल महरौर ने 43 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि आकाश राज ने 101 गेंदों पर 50 रन बनाकर पारी को स्थिरता प्रदान की। इसके अलावा आयुष लोहरुका और प्रताप ने भी सीमित योगदान दिया।

शतक बनाकर आउट हुए सकीबुल गनी

पारी का मुख्य आकर्षण कप्तान साकिबूल गनी और विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ की साझेदारी रही। कप्तान सकीबुल गनी ने जिम्मेदारी निभाते हुए 155 गेंदों पर 108 रनों की प्रभावी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके आउट होने के बाद बिपिन सौरभ ने आक्रामक और संतुलित अंदाज़ में बल्लेबाजी जारी रखी। बिपिन सौरभ 75 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि उनके साथ क्रीज़ पर मौजूद खालिद 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच बनी उपयोगी साझेदारी ने बिहार को 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

मणिपुर की ओर से गेंदबाजी में रेक्स और जोतिन फेइरोइजाम ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी अनुशासित लाइन और लेंथ के साथ प्रयास किया। बावजूद इसके, बिहार के बल्लेबाजों ने संयम और धैर्य दिखाते हुए दिन का खेल अपने पक्ष में समाप्त किया।

बिहार क्रिकेट संघ का मानना है कि पहले दिन का प्रदर्शन टीम के लिए सकारात्मक रहा है और शेष बल्लेबाज दूसरे दिन इस बढ़त को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे। मुकाबला अभी खुला है, लेकिन बिहार की टीम ने फाइनल के पहले दिन ठोस आधार तैयार कर लिया है।

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.